Mumbai News: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो महीनों में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 5 लाख से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 6 मार्च से 7 मई के बीच मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने 10,931 मोटर चालकों को गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर राजवर्धन का कहना है कि गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों का चालान काटने के अलावा दूसरी कार्रवाई भी हो रही है.


उन्होंने आगे बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वालों को आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन भी ले जा रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे इसे फिर से न दोहराएं. उन्होंने बताया कि यातायात अधिकारियों की शिकायतों के आधार पर अब हर दिन सभी पुलिस स्टेशन में 5-7 प्राथमिकी दर्ज हो रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के पास के क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि लोगों की शिकायतें मिल रही थीं कि पैदल चलने वालों को यहां बहुत मुश्किल होता है और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है. यहां 77,912 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


इतने लोगों की ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की मांग


ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि विभाग को गलत साइड ड्राइविंग और बिना हेलमेट के सवारी करने वालों का लाइसेंस रद्द करने के लिए भी कहा गया है. यातायात अधिकारियों ने 6,839 लोगों के बिना हेलमेट और 3,424 लोगों के गलत साइड ड्राइविंग के लिए लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. उन्होंने आगे कहा, "ज्यादातर दुर्घटनाएं गलत साइड ड्राइविंग के कारण हो रही हैं और मौतें भी हो रही हैं, जहां लोग बिना हेलमेट के सवारी करते पाए गए हैं और इसलिए हमारा मुख्य ध्यान दुर्घटनाओं और हताहतों की संख्या को कम करने के लिए इन दो पहलुओं पर है."


मुंबई पुलिस कमिश्नर ने की थी अभियान की शुरुआत


उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस न केवल मोटर चालकों पर उल्लंघन के लिए जुर्माना लगा रही है, बल्कि परामर्श सत्र भी आयोजित कर रही है. ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, "हम उन्हें सलाह दे रहे हैं कि कैसे उचित ट्रैफिक नियमों का पालन करें और इस तरह का उल्लंघन कैसे उनकी जान ले सकती है. अब तक हमने 4,400 से अधिक लोगों को परामर्श दिया है." गौरतलब है कि मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने 6 मार्च को शहर में मोटर चालकों के बीच सड़क अनुशासन स्थापित करने के अभियान की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य पहले गलत साइड ड्राइविंग पर अंकुश लगाना था, फिर बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को दंडित करना था.


गलत पार्किंग के लिए सबसे ज्यादा कार्रवाई


इस अभियान के तहत अब तक गलत पार्किंग के लिए 1,68,129, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए 1,39,457, वन-वे ड्राइविंग के लिए 40,492, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के लिए 35,056 कार्रवाई हुई है. 12,942 छोड़े गए गाड़ियों का हटाया गया है. वहीं 634 टैक्सी और ऑटो को बिना परमिट के चलाने पर कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें-


BJP के खिलाफ सभी दलों को एकजुट करने को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- पहले कांग्रेस करे तय


Mumbai Corona News: 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण करने में मुंबई सबसे फिसड्डी, सामने आई ये बड़ी वजह