Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हिंदुओं को बांटने का आरोप, कहा- महाराष्ट्र को हिंदू विरोधी दिखाने की हो रही कोशिश
Mumbai: ठाकरे ने कहा कि यदि शिवसेना पर इसी तरह राजनीतिक हमले होते रहे तो पार्टी इसपर जवाबी कार्रवाई करेगी.
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी पर राज्य में हिंदुओं को बांटने का आरोप लगाया. कोंकण क्षेत्र और पश्चिमी और उत्तरी महाराष्ट्र से शिवसेना के जिला प्रमुखों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह टिप्पणी की.
महाराष्ट्र को हिंदू विरोधी के रूप में चित्रित करने की हो रही कोशिश
बीजेपी का नाम लिए बगैर ठाकरे ने आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र को हिंदू विरोधी के रूप में चित्रित करने की कोशिश कर रही है, जैसे उसने गैर बीजेपी शासित राज्य पश्चिम बंगाल और केरल में किया. जब से शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है तब से बीजेपी लगातार हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना को निशाना बनाती आ रही है.
हमले होते रहे तो जवाबी कार्रवाई करेगी शिवसेना
ठाकरे ने आरोप लगाया, "हम हमेशा कहते हैं कि महाराष्ट्र दिशा दिखाता है. अब महाराष्ट्र को फिर से दिशा दिखानी चाहिए...यह महाराष्ट्र में हिंदुओं और मराठों और गैर-मराठियों को विभाजित करने की बीजेपी की साजिश है." ठाकरे ने कहा कि अगर शिवसेना पर इसी तरह राजनीतिक हमले होते रहे तो पार्टी इसपर जवाबी कार्रवाई करेगी.
हमें दिखावा करने वाले तत्वों को बेनकाब करना होगा
सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि हमें दिखावा करने वाले तत्वों को बेनकाब करना होगा. शिवसेना के सामने नकली हिंदुत्ववादियों की कोई चुनौती नहीं है. ठाकरे ने निकट भविष्य में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों का दौरा करने का भी संकल्प व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Weather: भीषण गर्मी से तप रही है मुंबई, अप्रैल महीने में टूटा एक दशक पुराना ये रिकॉर्ड