Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, 50 साल की महिला गिरफ्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने स्मृति पंचाल को गिरफ्तार किया है. वह थाणे के भयंदर पाडा इलाके की रहने वाली हैं. उनके खिलाफ बीजेपी युवती मोर्चा की अध्यक्ष पल्लवी सप्रे ने शिकायत की थी.
![Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, 50 साल की महिला गिरफ्तार Mumbai News Woman Arrested over Derogatory remarks made against Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis's wife Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, 50 साल की महिला गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/d60e4822abb628aba44e30e3217110961663128146640271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला की उम्र करीब 50 साल है. गिरफ्तार महिला पर फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के खिलाफ एक फर्जी फेसबुक पेस से पोस्ट लिखने का आरोप है.पुलिस ने यह कार्रवाई बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर की है. जांच में पता चला कि गिरफ्तार महिला ने 53 फर्जी फेसबुक अकाउंट और 13 जीमेल अकाउंट बना रखे थे.
किसने दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले में महाराष्ट्र की नोडल साइबर पुलिस ने स्मृति पंचाल को गिरफ्तार किया है. वह थाणे के भयंदर पाडा इलाके की रहने वाली हैं. उनके खिलाफ बीजेपी युवती मोर्चा की अध्यक्ष पल्लवी सप्रे ने शिकायत दर्ज कराई थी. सप्रे ने अपनी शिकायत में कहा था कि फेसबुक पर सर्फिंग के दौरान उन्होंने अमृता फडणवीस के खिलाफ एक आपत्तिजनक कमेंट देखा. इसे 'गणेश कपूर'नाम के एकाउंट से पोस्ट किया गया था.
सप्रे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने स्मृति पंचाल को मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर रिमांड मांगी थी. अदालत ने पंचाल पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने उनके दो फोन जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि आपमानजनक टिप्पणिया इन्हीं फोन से की गई थीं.
फेसबुक पर बनाया 53 फर्जी अकाउंट
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गणेश कपूर के नाम के जिस अकाउंट से पोस्ट किए जा रहे हैं, उसका आईपी एड्रेस पांचाल के भयंदर पाडा स्थित आवास का था. जांच में यह भी पता चला कि पंचाल ने फेसबुक पर और भी फर्जी अकाउंट बना रखें हैं. इनके जरिए वो अमृता फडणवीस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करती रहती थीं. पुलिस ने इस तरह के 53 फेसबुक अकाउंट और 13 जीमेल अकाउंट का पता लगाया है. पंचाल ने नवंबर 2021 में अपने फेसबुक अकाउंट से अमृता फडणवीस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. लेकिन उस समय उनके खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: नागपुर में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, भारी बारिश के कारण फसल हुई थी बर्बाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)