Mumbai Dengue Cases: एक तरफ मुंबई में कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं अब मुंबई वासियों के लिए एक और राहत की खबर सामने आ रही है. बीएमसी ने हाल ही में बताया कि नए साल में अभी तक मुंबई में एक भी डेंगु या चिकनगुनिया का मरीज सामने नहीं आया.
बीएमसी ने कहा कि 10 जनवरी तक सिटी में चिकनगुनिया, डेंगु और एच1एन1 का एक भी केस सामने नहीं आया है, जो कि प्रशासन के लिए राहत की खबर है. वहीं पिछले महीने की बात करें तो दिसंबर 2021 में डेंगू के 40 और चिकनगुनिया के 12 मामले सामने आए थे.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब ऐसा माना जा रहा था कि ये वायरल वापस आ रहे हैं. पिछले साल डेंगु के 876 मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले साल चिकनगुनिया के 80 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी के बीच में मलेरिया के कई केस सामने आए. शहर में 43 केस सामने आए.
मुंबई में केसों में आई गिरावट
मंगलवार को मुंबई में कोरोना के कुल 11,647 नए मामले सामने आए और दो लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना के कुल 19474 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद मामलों में भारी कमी दर्ज की गई और सोमवार को कोरोना के 13638 मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें
Mumbai Corona Update: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, जानें ताजा आंकड़े