Mumbai North Seat: महाराष्ट्र में पांचवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर उम्मीदवार बनाया है. गोयल को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद विपक्ष ने उन्हें बाहरी बताया है. इस बीच महा विकास अघाड़ी के नेताओं के बयान गोयल ने पलटवार किया है. गोयल ने कहा कि "वे असहाय हैं और हास्यास्पद तर्क दे रहे हैं."
गोयल ने यहां एक रोड शो के दौरान विपक्ष के उन पर बाहरी व्यक्ति के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, ''मुझसे ज्यादा मुंबईकर कोई नहीं हो सकता.'' शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने पीयूष गोयल को 'बाहरी' व्यक्ति कहा था.
गोयल ने अपना आवासीय पता मालाबार हिल बताया था, जो दक्षिण मुंबई के एक समृद्ध इलाके पेडर रोड के आसपास का इलाका है. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही हास्यास्पद तर्क है. जवाब देने लायक भी नहीं. मैं जन्मजात मुंबईकर हूं. मैं पूरी जिंदगी मुंबई में रहा, पूरी जिंदगी मुंबई में काम किया."
गोयल ने एमवीए नेताओं पर निशाना साधते हुए पूछा, "क्या आपने किसी को यह कहते सुना है कि मैं उत्तर मुंबईकर हूं? वे असहाय, दृष्टिहीन और नेतृत्वहीन हैं. और इसलिए ऐसे आसान तर्क दे रहे हैं." बीजेपी नेता ने विपक्षी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) पर मुंबई को अलग-अलग हिस्सों में बांटने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.
गोयल का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल से है, जिन्होंने 2009 में मुंबई उत्तर संसदीय सीट के बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के तर्क के अनुसार, मुंबई उत्तर मध्य से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम के खिलाफ चुनाव लड़ रही महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री गायकवाड़ खुद इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए बाहरी व्यक्ति हैं क्योंकि वह धारावी से आती हैं, जो मुंबई दक्षिण मध्य संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
ये भी पढ़ें: शरद पवार का वार, 'पीएम मोदी के हालिया बयान से...', बीजेपी ने किया पलटवार