Mumbai News: मुंबई के डिंडोशी इलाके में एक एक डिजिटल ट्रैफिक एडवाइजरी बोर्ड (Digital Traffic Advisory Board ) पर आपत्तिजनक मैसेज (Abusive Message) प्रदर्शित होने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अज्ञात हैकरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक नगर निकाय ने गोरेगांव (पूर्व) में एक मॉल के पास स्मार्ट ट्रैफिक पोल लगाए थे. एक ठेकेदार ने इनमें से एक पोल पर ट्रैफिक एडवाइजरी प्रदर्शित करने के लिए दो एलईडी स्क्रीन बोर्ड लगा रखे थे. सोमवार को पुलिस ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 9.10 बजे उसी एलईडी स्क्रीन पर एक आपत्तिजनक मैसेज दिखाई दिया.
1 घंटे तक दिखाई देता रहा आपत्तिजनक मैसेज
पुलिस ने कहा कि यह मैसेज स्क्रीन पर लगभग 1 घंटे से ज्यादा देर तक (बिजली सप्लाई बंद होने तक) दिखाई दिया. वहीं खंभे पर इन एलईडी स्क्रीन को लगाने वाले ठेकेदार ने कहा कि आपत्तिजनक मैसेज स्क्रीन पर कैसे प्रदर्शित हुए इसको लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है. उसने पुलिस से कहा कि किसी ने सिस्टम को हैक कर लिया होगा और यह मैसेज प्रदर्शित कर दिया होगा.
बता दें कि यह आपत्तिजनक मैसेज मराठी भाषा में लिखा हुआ था. हैकरों द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी बोर्ड को हैक करने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है. लगभग एक महीने पहले हैकरों ने पवई प्लाजा को इसी तरह निशाना बनाया था, इसके कुछ दिनों बाद ही हाजी अली सिग्नल पर भी एक आपत्तिजनक मैसेज दिखाई दिया था.
वहीं ऐसे मामलों को लेकर अब पुलिस सक्रिय हो गई है. वहीं बीएमसी के अधिकारियों को संदेह है कि शहर में डिजटली रूप से मजबूत गिरोह खड़ा हो गया है जो सिस्टम का मजाक उड़ाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आईटी एक्ट और आईपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात हैकरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: