मुंबई: बोरीवली से विरार जाने वाली रेलवे रूट का ओवरहेड बिजली के तार सुबह 5.50 बजे के करीब टूट गए थे. वायर टूटने से बोरीवली से विरार की तरफ आने-जाने वाली फ़ास्ट लोकल सेवा बंद की गई हैं. इस कारण करीब आधे घंटे से विरार टू बोरीवली और बोरीवली टू विरार की फास्ट लोकल सेवा बंद है.


रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा?


वहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ओवरहेड वायर टूटने की वजह से फास्ट लोकल सेवा बंद कर दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि विरार से बोरीवली और बोरीवली से विरार की तरफ आने-जाने के लिए फ़िलहाल स्लो लोकल सेवा चालू है. मुंबई वेस्टर्न रेलवे के डीआरएम की तरफ से ट्वीट पर जानकारी दी गई कि, “ दहिसर-बोरीवली स्टेशन के बीच ओएचई खराब होने के कारण अप थ्रू लोकल ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.”



रेलवे ने कहा ठीक कर ली गई है समस्या


इसके बाद एक और ट्वीट में रेलवे द्वारा जानकारी दी गई कि दहिसर और बोरीवली के बीच ओवर हेड तार में तकनीकी समस्या को 7.23 बजे ठीक कर दिया गया है. इसी के साथ कहा गया कि लोकल ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया गया है.



हालांकि यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेनें अब भी काफी देर से चल रही है और उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई यात्रियों ने कहा कि लोकल ट्रेनें 1 से डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं.



 


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: आज दिल्ली आ सकती हैं Navneet Rana, स्पीकर से करेंगी शिकायत, मीडिया से बात करने पर कोर्ट जाएगी उद्धव सरकार