Mumbai Bomb Threat: 'दादर के मैकडोनाल्ड में होगा धमाका', मुंबई पुलिस कंट्रोल को मिली बम की धमकी
Mumbai Bomb Threat News: महाराष्ट्र में कॉलर ने शनिवार की रात मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर धमाके की जानकारी दी. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. मामले की जांच जारी है.
Maharashtra Mumbai Bomb Threat News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अज्ञात शख्स द्वारा फोन कॉल के जरिए धमाके की धमकी देने की सूचना के बाद सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. पुलिस के मुताबिक कॉलर ने बताया कि दादर इलाके में स्थित मेकडोनल्ड में धमाका होगा. मुंबई पुलिस को फोन करने वाले शख्स ने बताया कि वो जिस समय बेस्ट की बस नंबर 351 में यात्रा कर रहा था, उसी दौरान उसने दो लोगों को मैकडॉनल्ड को उड़ाने की बात करते सुना.
इस बात की जानकारी कॉलर ने शनिवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर दी. इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस पूरी रात बम की तलाश में जुटी रही. काफी जांच पड़ताल के बाद भी पुलिस को अभी तक संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली. मुंबई पुलिस के बम निरोधी दस्ते को भी अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस का सर्च आपरेशन अभी जारी है. मुंबई पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने का सुझाव दिया है. कोई भी संदेहास्पद वस्तु मिलने पर पुलिस ने सभी से सूचना देने की अपील की है.
कॉल की जांच जारी
फिलहाल मुंबई पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. साथ ही किसी भी संदेहास्पद वस्तु मिलने या किसी भी तरह की अनहोनी की सूचना या फोन को गंभीरता से लेने का आदेश है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस फोन कॉल को लेकर आगे की जांच में जुटी है. हालांकि, मुंबई पुलिस के लिए यह कोई नई बात नहीं है. मुंबई में धमकी भरे कॉल आते रहते हैं. 31 दिसंबर 2023 की रात को भी मुंबई शहर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया गया था. मुंबई पुलिस उस दिन भी पुलिस पूरे शहर में ब्लास्ट की सूचना से सकते में आ गई थी.
Maharashtra: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पकड़ा गया आदमखोर बाघ, 3 लोगों को बना चुका था अपना शिकार