Watch: मुंबई में पुलिस और BMC अधिकारियों पर पथराव, क्या है मामला?
Stone Pelting in Mumbai: मुंबई के पवई इलाके में में पुलिस और BMC अधिकारियों ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है. इस बीच पथराव में कई अधिकारियों के घायल होने की खबर है.
Mumbai Anti-Encroachment Drive: मुंबई के पवई इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव हुआ है. इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी और बीएमसी अधिकारी घायल हो गए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है.
इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ पुलिस बल है और दूसरी तरफ से कुछ लोग उनपर पत्थर चला रहे हैं.
#WATCH | A few police personnel have been injured in stone pelting on Police and BMC officials during an anti-encroachment drive in Mumbai's Powai area. Heavy police presence in the area pic.twitter.com/tKpArzC2qk
— ANI (@ANI) June 6, 2024
मुंबई पुलिस ने कहा, "पवई इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है." एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद बीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया है. अधिकारी ने बताया, "पवई के जय भवानी नगर में जब अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा था, तब स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों और बीएमसी टीम पर पथराव किया."
VIDEO | Stones were pelted on BMC and police officials by locals in Mumbai's Powai earlier today, which resulted in several cops getting injured. The skirmish took place when the BMC team arrived in the area to carry out an anti-encroachment drive. More details awaited. pic.twitter.com/q2GuE9K4I7
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे कुछ पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए हैं. पत्थरबाजी की घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं का एक समूह पुलिस और बीएमसी कर्मचारियों पर पत्थर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें यह भी दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी पत्थरों से खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: करारी हार के बाद अजित पवार की NCP ने BJP से कर दी बड़ी मांग, क्या है मामला?