Mumbai Anti-Encroachment Drive: मुंबई के पवई इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव हुआ है. इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी और बीएमसी अधिकारी घायल हो गए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है.


इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ पुलिस बल है और दूसरी तरफ से कुछ लोग उनपर पत्थर चला रहे हैं.






मुंबई पुलिस ने कहा, "पवई इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और बीएमसी अधिकारियों पर पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है." एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुई इस घटना के तुरंत बाद बीएमसी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया है. अधिकारी ने बताया, "पवई के जय भवानी नगर में जब अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा था, तब स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों और बीएमसी टीम पर पथराव किया." 






अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे कुछ पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए हैं. पत्थरबाजी की घटना का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुरुषों और महिलाओं का एक समूह पुलिस और बीएमसी कर्मचारियों पर पत्थर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें यह भी दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी पत्थरों से खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: करारी हार के बाद अजित पवार की NCP ने BJP से कर दी बड़ी मांग, क्या है मामला?