Bulli Bai Row: मुंबई पुलिस ने 'बुली बाई' मामले की मुख्य आरोपी 18 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. दरअसल 'बुली बाई' मामले में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें 'नीलामी' के लिए एक ऐप पर उत्तराखंड से अपलोड की गई थीं. जिसके बाद अब इस मुख्य महिला आरोपी को जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा. इससे पहले इसी मामले में मंगलवार को बेंगलुरु से एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि मामले में मुंबई पुलिस अबतक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.


फर्जी आईडी से महिला करती थी आपत्तिजनक ट्वीट


बता दें कि महिला को उत्तराखंड के रुद्रपुर में आदर्श कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था. साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों के एसपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. एक स्थानीय अदालत ने पुलिस को महिला को मुंबई ले जाने के लिए पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी. वहीं पुलिस ने कहा कि महिला फर्जी आईडी से आपत्तिजनक सामग्री ट्वीट करती थी. सिटी एसपी ममता बोहरा ने कहा कि मुंबई पुलिस ने महिला को आदर्श कॉलोनी से आपत्तिजनक ऐप चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला ने अब अपना गुनाह कबूल कर लिया है.


महिला करती थी 3 अकाउंट हैंडल


इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी थी. इससे पहले इंजीनियरिंग के 21 वर्षीय छात्र को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. दोनों मामले में आरोपी हैं और एक दूसरे को जानते हैं. वे फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्त हैं, जिससे लिंक स्थापित हुआ. महिला बुली बाई ऐप विवाद से जुड़े तीन अकाउंट हैंडल कर रही थी.


यह भी पढ़ें-


Anil Deshmukh Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर ACP संजय पाटिल का बड़ा खुलासा, कही ये बात


 कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित