Maharashtra Drugs News: चेन्नई से गिरफ्तार हुआ ड्रग कार्टेल का आरोपी ललित पाटील, पुणे के अस्पताल से हो गया था फरार
Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने ड्रग कार्टेल चलाने वाले आरोपी ललित पाटील को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है. पाटिल पुणे के एक अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हो गया था.
![Maharashtra Drugs News: चेन्नई से गिरफ्तार हुआ ड्रग कार्टेल का आरोपी ललित पाटील, पुणे के अस्पताल से हो गया था फरार Mumbai Police arrest Drug cartel accused Lalit Patil from Chennai had absconded from Pune hospital ann Maharashtra Drugs News: चेन्नई से गिरफ्तार हुआ ड्रग कार्टेल का आरोपी ललित पाटील, पुणे के अस्पताल से हो गया था फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/0753197c2afc04dc432a2a0510b56c8d1697614265857359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalit Patil Arrest: मुंबई पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद नामी ड्रग कार्टेल चलाने वाले फरार आरोपी ललित पाटील को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुणे के ससून अस्पताल से ड्रग तस्करी का आरोपी ललित पाटील 2 अक्टूबर को फरार हो गया था. ललित पाटील को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार किया है. ड्रग कार्टेल चलाने का आरोपी ललित पाटील पिछले 9 महीने से अधिक समय से पुणे के सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहा था.
इलाज के दौरान ससून अस्पताल से हुआ था फरार
आरोप यह भी है की ललित अस्पताल में इलाज कराने के दौरान अस्पताल से ड्रग रैकेट चला रहा था. ललित 2 अक्टूबर को इलाज कराने के दौरान ससून अस्पताल से भाग गया था. उस घटना के बाद हड़कंप मच गया था. ससून अस्पताल प्रशासन पर आरोपी ललित को बचाने के गंभीर आरोप लग रहे थे. ललित पाटिल के पुणे के ससून अस्पताल से भागने के बाद कई राजनीतिक आरोप लगे थे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि राजनीतिक नेताओं ने उन्हें अस्पताल से भागने में मदद की.
मुंबई पुलिस ने की कार्रवाई
ऐसे में ससून अस्पताल प्रशासन भी सकते में आ गया. इसलिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी. पंद्रह दिनों तक फरार रहे ललित को आखिरकार पुलिस ने तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. इन सभी घटनाक्रमों के दौरान पुणे पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों भूषण पाटिल और ललित पाटिल के भाई अभिषेक बालकवड़े को गिरफ्तार किया. इन दोनों को कोर्ट द्वारा 20 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
कबका है मामला?
पूरा मामला साल 2020 के ड्रग्स रैकेट से जुड़ा हुआ है. साल 2020 में पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ था, तब से ललित पाटील जेल में था. न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पिछले महीने ललित पाटील का ससून अस्पताल में इलाज चल रहा था जब वो मौका देखकर फरार हो गया. इसी महीने मुंबई पुलिस ने नासिक के एक फैक्ट्री में रेड कर ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया. यह फैक्ट्री ललित पाटील के भाई भूषण पाटील की बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Naxal: महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गढ़चिरौली से पकड़ा गया छह लाख रुपये का इनामी नक्सली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)