Fake Casting Director: मुंबई पुलिस ने सोमवार को 24 वर्षीय एक फेक कास्टिंग डायरेक्टर को अरेस्ट किया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स की पहचान ओमप्रकाश तिवारी के रूप में हुई है जो कि पहले एक प्रोडक्शन हाउस में काम किया करता था. प्रोडक्शन हाउस में काम करने के चलते उसे इस बात की जानकारी थी की कास्टिंग की प्रक्रिया किस प्रकार होती है. इसी का फायदा उठाते हुए उसने कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को अपना शिकार बनाया. 


मुंबई पुलिस ने बताया कि कलकत्ता की एक महिला ने तिवारी पर आरोप लगाए हैं कि वह वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था. महिला का कहना है कि वो एक एक्ट्रेस है जो कि कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी है. 


साइबर सेल ने किया गिरफ्तार


फेक कास्टिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश तिवारी को मलाड पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने शानिवार को तितवाला से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, पीड़िती ने आरोप लगाया है कि तिवारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद कास्टिंग डायरेक्टर बताता है. आरोपी ने महिला को एक वेब सीरीज में रोल भी ऑफर किया था. साथ ही उसने कुछ निजी तस्वीरें भी मांगी थी. जब महिला ने तिवारी को अपनी निजी तस्वीरें भेज दी, तो वह उसे ब्लेकमेल कर करने लगा. तिवारी ने कहा कि यदि महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो वह इन तस्वीरों को ऑनलाइन वायरल कर देगा. 






मलाड पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर धनंनजय  लिगड़े ने बताया कि आरोपी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुका है लेकिन वह खुद कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं चलाता. बता दे कि आरोपी ओमप्रकाश तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए और 354 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी पर आईटी एक्ट भी लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल वह इस मामले की जांच कर रही है.