Maharashtra News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दहिसर के एक मंदिर से सोने के गहने चुराने के आरोप में 19 वर्षीय दो लड़कों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना गुरुवार को तब मिली जब एक पदाधिकारी गौतम घोष सुबह करीब चार बजे मंदिर पहुंचे. घोष ने अपनी शिकायत में दावा किया कि 1.97 लाख रुपये के सोने के गहने और एक मोबाइल फोन बुधवार की रात 10.30 बजे से गुरुवार सुबह चार बजे के बीच चोरी हो गया. इसी के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें उन्होंने एक संदिग्ध की पहचान की. पुलिस ने बताया कि हमने अपने मुखबिरों के बीच उसकी फोटो शेयर की थी, जिसने हमें एक संदिग्ध अजय चालक के रूप में पहचाने जाने की सूचना दी थी. हमें बताया गया कि वह दहिसर के आनंद नगर में है जिसके बाद एक टीम भेजी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
फोन चुराने वाला इंजीनियर भी पकड़ाया
इसी तरह मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में बॉम्बे अड्डा क्लब से महंगे मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में सांताक्रूज पुलिस ने 28 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले दो महीने से वारदात को अंजाम दे रहा था. वह डांस फ्लोर पर जाता और जेबें खाली करता था. पुलिस ने उसके पास से तीन आईफोन बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान कांदिवली पूर्व के अकुरली रोड स्थित नेशनल एवेन्यू बिल्डिंग निवासी अद्वैत राजन महादिक के रूप में हुई है. वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करता है. पुलिस ने कहा कि चूंकि उसका वेतन उसकी महंगी जीवनशैली के अनुरूप नहीं था, इसलिए उसने चोरी का सहारा लिया. हाल ही में उनकी शादी भी हुई थी और उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई थीं.