Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुंबई पुलिस ने घाटकोपर इलाके से शनिवार (4 जनवरी) देर शाम 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नालासोपारा इलाके में रहते थे. इनकी गिरफ्तारी बहुत ही नाटकीय तरीके से हुई है.


दरअसल, एक बांग्लादेशी की गिरफ्तारी से जुड़ी जांच के दौरान 13 और बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए. इन्हें भारत में अनधिकृत तरीके से प्रवेश करने और रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महाराष्ट्र पुलिस अवैध प्रवासियों के खिलाफ करवाई लगातार जारी है. यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी बताई जा रही है.


फर्जी तरीके से बनाया था आधार कार्ड


ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि कुछ दिन पहले एक बांग्लादेशी नागरिक ने भिवंडी में 500 रुपये देकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाया था. वह खुद को भारतीय नागरिक बताकर पुणे में रह रहा था. वह जुलाई में भारत आया था. पुलिस को ऐसी जानकारी मिली कि एक बांग्लादेशी नागरिक ने पुणे में ही एक जगह खरीद कर रहना शुरू कर दिया था. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.


इससे पहले गिरफ्तार किए गए थे 9 अवैध प्रवासी


पुलिस ने इससे पहले भी मुंबई, नासिक, नांदेड़ और छत्रपित सांभाजीनगर से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार है. इन्हें महाराष्ट्र एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था. इनमें महिला भी शामिल है. इनकी उम्र 24 से 54 वर्ष के बीच बताई जा रही है. इन सभी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड बनवाया था और अवैध तरीके से भारत में रहे थे.


इन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई. बता दें, देश भर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इस क्रम में दिल्ली में भी ऐसे अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें- रायगढ़: 400 km दूर से पिकनिक मनाने आए छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 18 को कराना पड़ा भर्ती