Mumbai News: मुंबई पुलिस ने जाली मुद्रा छापने और उसका वितरण करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सात करोड़ रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट बरामद किये हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर मुंबई अपराध शाखा की इकाई-11 ने मंगलवार शाम को दहिसर चेक पोस्ट पर एक कार को रोका. पुलिस ने कार में बैठे चार लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की. कार की तलाशी के दौरान अपराध शाखा के अधिकारियों को एक बैग मिला जिसमें (दो हजार के) नकली नोटों के 250 बंडल थे, जिसका मूल्य पांच करोड़ रुपये है.


पूछताछ में तीन और साथियों का पता चला


अधिकारी ने कहा कि कार में सवार चार लोगों से पूछताछ में पुलिस को उनके तीन और साथियों का पता चला है. इसके बाद पुलिस ने अंधेरी (पश्चिम) में एक होटल में छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.


क्या-क्या हुआ बरामद


अधिकारी ने कहा कि उनके पास से (दो हजार के) नकली नोटों के सौ और बंडल मिले जिसका मूल्य दो करोड़ है. नकली नोटों के अतिरिक्त आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, 28,170 रुपये की असली मुद्रा और अन्य चीजें बरामद की.


अब तक सात करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद


डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार (डिटेक्शन-1) ने कहा कि जांच में पता चला कि नकली नोट छापने और उसके वितरण में एक अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा था. पुलिस ने अब तक इस मामले में सात करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 31 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत


BMC Property Tax Collection: BMC पूरा नहीं कर पाई अपना लक्ष्य, अभी तक मिला बस इतना प्रॉपर्टी टैक्स