चोरी की आदत से मजबूर महिला ने पूरा किया चोरी का अर्धशतक, पुलिस ने हिरासत में लिया
Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 50 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज है. काम का बहाना देकर चोरी को अंजाम देती थी.
Mumbai Crime News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 38 साल की एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ चोरी करने के 50 से ज्यादा मामले दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला का नाम वनिता उर्फ आशा गायकवाड बताया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस मामले में वनिता को गिरफ्तार किया गया है वह मामला नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन का है, जहां पर 59 साल के झाकिर म्हदे ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि 24 तारीख को एक महिला ने सीधे तौर पर उन्हें अप्रोच किया था और कहा था कि वह गरीब है और काम की तलाश में है.
इसके बाद झाकिर ने उसे अपने घर में नौकरानी का काम दिया और वनिता अपनी आदत से मजबूर दूसरे ही दिन यानी की 25 तारीख को झाकिर के घर में से करीब 3.5 लाख रुपये का सोना और कैश लेकर फरार हो गई.
महिला को ट्रैप लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही झाकिर ने इस चोरी की शिकायत वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ बीएस की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल AS बल्लाल को गुप्त जानकारी मिली कि वनिता उर्फ आशा गायकवाड नाम की महिला मुंबई के माहौल गांव में स्थित एक मारा कॉलोनी में रह रही है जिस पर चोरी के कई सारे मामले दर्ज हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बलाल ने ये बात वरिष्ठों को दी और फिर मुंबई क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर वनिता को हिरासत में ले लिया.
मुंबई के ज्यादातर पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज
इस महिला के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में 12 मामले दर्ज हैं. खार पुलिस स्टेशन में 9 मामले, बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 मामले, सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में 4 मामले, वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 3 मामले, अंबोली, ओशिवारा और ताड़देव पुलिस स्टेशन में 2 मामले और मरीन ड्राइव, ट्रॉम्बे, भायखला, चेंबूर पुलिस स्टेशन में 1-1 मामले दर्ज हैं.
काम का बहाना बनाकर चोरी करती है महिला
इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि यह महिला बड़ी शातिर है और बीते एक दशक से इसी तरह की चोरी को अंजाम देती आ रही है. महिला पहले किसी बड़ी इमारत को निशाना बनाती है, निशाना बनाने के बाद अंदर जाने का रास्ता ढूंढती है जिसके लिए वह बिल्डिंग के वॉचमैन से दोस्ती करती है और वॉचमैन को अपना गरीबी की दास्तान सुनाती है और कहती है कि उसका परिवार बड़ी मुसीबत में है. काम की तलाश का बहाना देकर वह घर में झाड़ू बर्तन काम ढूंढती है जिस वजह से दूसरी महिलाएं इससे कम पैसे में काम करवाने को तैयार हो जाती.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में रहने वाले लोगों को अगर हाउस हेल्प की जरूरत होती तो वह अपनी बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से इस बात की जानकारी साझा करते हैं और पूछते हैं कि उनकी नजर में कोई महिला है जो घर के काम कर सकती है. ऐसे में ये महिला बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को अपनी दुख भरी कहानी सुनाकर काम मांगने की बात कहती. ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड इसे किसी घर में काम दिला देता तो महिला अपना असली रंग दिखाती. महिला उस घर में एक से दो दिन तक बड़ी ईमानदारी से काम करती है और फिर मौका मिलता ही घर से कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है.
महिला पर 50 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज
मुंबई के करीब से 50 से ज्यादा घरों में महिला ने इसी तरह से चोरियों को अंजाम दिया है और कई महीनों तक जेल के सलाखों के पीछे भी रह चुकी है. पुलिस ने बताया कि महिला को चोरी की आदत लग गई है. वह जब किसी मामले में जेल जाती है तब वह शांत रहती है लेकिन जैसे ही वह जेल से बाहर आती है फिर किसी नई इमारत और उस इमारत में रहने वाले किसी अमीर परिवार को निशाना बनाती है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में CM वॉर के बीच जारी हुआ पोस्टर, देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर लिखी ये बात