Mumbai Police Constable Recruitment Examination: मुंबई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. वो बेहद ही हाईटेक तरीके से इस परीक्षा में नकल कर रहा था. पुलिस बनने से पहले ही वो नकल चोर बन गया और संदेह होने पर जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मुंबई में दो दिनों से पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है. इसके लिए मुंबई के तमाम जगहों पर अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं.


पूरे महाराष्ट्र से तमाम लड़के-लड़कियां पुलिस कांस्टेबल बनने की चाहत में परीक्षा देने मुंबई पहुंचे हैं. बोरीवली के जया बेन कोट परीक्षा केंद्र में भी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा चल रही थी. कई छात्र-छात्राएं ये परीक्षा दे रहे थे, इसी दौरान पर्यवेक्षक की जांच में पाया गया कि एक परीक्षार्थी की कान में ब्लूटूथ फंस गया है और जब जांच की गई तो पता चला कि इस ब्लूटूथ के जरिए उसे पेपर सॉल्व कराया जा रहा था.


पुलिस ने मामला दर्ज किया


इसकी सूचना पुलिस को दी गई और कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने इस परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. एक दिन पहले ओशिवारा पुलिस स्टेशन की हद में भी इसी तरह से एक सेंटर पर कांस्टेबल की परीक्षा देने वाले एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वविद्यालय अधिनियम 1982 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ब्लूटूथ के जरिए कराया जा रहा था पेपर सॉल्व


पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि ब्लूटूथ के जरिए कोई बाहर से इन्हें पेपर सॉल्व कर रहा था. अब पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है कि किसने इन्हें फोन किया था. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लग रही है क्या इसके पीछे कोई बड़ा गैंग कम कर रहा है जो पुलिस में भर्ती करने के नाम पर रैकेट चला रहा है.


ये भी पढ़ें:


डिप्टी सीएम अजित पवार के फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को धोखा देने वाला गिरफ्तार, कइयों को पहुंचा चुका है नुकसान