Mumbai Police: मुंबई में पिछले महीने अपने मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हीरे और सोने के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक को दो अन्य लोगों के साथ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


एक अधिकारी ने बताया कि घटना पिछले महीने उस समय हुई, जब शिकायतकर्ता एक शादी में शामिल होने के लिए गोवा गया था. इस दौरान उसके घरेलू सहायक ने कीमती आभूषण और सात लाख रुपये की नकदी चुरा ली. मुख्य आरोपी की पहचान निरंजन बहेलिया (41) और दो अन्य की पहचान रामचेलवा मकू पासवान उर्फ गुटिया (26) और जौहरी जयप्रकाश हरिशंकर रस्तोगी (59) के रूप में हुई है.


बहेलिया और पासवान पिछले महीने अपने मालिक के घर से आभूषण चुराकर फरार हो गये थे. अधिकारी ने बताया, ''पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और बहेलिया व पासवान को तकनीकी सबूतों की मदद से धर दबोचा. रस्तोगी को चोरी के आभूषण बेचने में मदद करने के लिए पकड़ा गया. फिलहाल एक और जौहरी की तलाश की जा रही है.''


पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा
महाराष्ट्र पुलिस ने चोरी के अन्य मामले में बाइक चोरों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है. मुंबई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और 11 चोरी के वाहन बरामद किए हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपी, भेरू नेनु नाथ (29) और देवेंद्र कुलदीप सिंह (25) को राजस्थान के राजसमंद शहर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों ने कथित तौर पर मुंबई और राजस्थान से मोटरसाइकिल चुराई, जाली दस्तावेज बनाए और उन्हें नए पंजीकरण नंबर के साथ बेच दिया.


अधिकारी ने कहा कि पुलिस पश्चिमी उपनगर कांदिवली में वाहन चोरी की रिपोर्ट की जांच कर रही थी, जब उन्होंने आरोपियों पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा कि दोनों के पास से मुंबई और राजस्थान से कथित रूप से चुराई गई ग्यारह मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: धाराशिव में चुनाव के दिन मर्डर से सनसनी, मतदान केंद्र के बाहर दो युवकों को चाकू से गोदा, एक की मौत