बिजनसमैन से वसूली, फिर ब्लैकमेल, उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व कॉर्पोरेटर को पुलिस ने किया अरेस्ट
Mumbai Crime News: शिवसेना-यूबीटी के पूर्व कॉर्पोटेर स्वप्निल बांदेकर उगाही के मामले में फंस गए हैं. उनपर एक व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उन्हें 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी.

Maharashtra News: बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में शिवसेना-यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर (Swapnil Bandekar) समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्वप्निल बांदेकर और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2),308(3),308(4),352,351(2) और 3(5) के तहत मामल दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. स्वप्निल बांदेकर के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूर्व कॉर्पोरेटर हैं.
नवघर पुलिस ने एक बिजनेसमैन से जबरन वसूली के मामले में यह कार्रवाई की है. मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने 34 वर्षीय एक बिजनेसमैन की शिकायत पर मीरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया. बांदेकर और उनके गिरोह के सदस्य एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर रहे थे.मुख्य आरोपी बांदेकर और उनके गिरोह के सदस्य हिमांशु राजेंद्र शाहा,किशोर और नितिन पैसे ऐंठने के लिए ही आरटीआई आवेदन दायर कर रहे थे.
1.25 करोड़ में तय हो गई बात
बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 10 करोड़ रुपये की मांग की गई. कई दौर की चर्चा के बाद 1.25 करोड़ रुपये देना तय हुआ. उन्होंने मीरा रोड के नवघर इलाके में एक होटल में बिजनसमैन को बुलाया. लेकिन पुलिस को पहले ही टिप मिल गई थी. पैसा लेने के लिए हिमांशु शाह नवघर पहुंचा. हालांकि नवघर पुलिस ने हिमांशु शाह को गिरफ्तार कर लिया.
जाल बिछाकर आरोपियों को ऐसे किया गया गिरफ्तार
पैसा लेने के बाद हिमांशु ने बांदेकर और उसके अन्य सहयोगियों को आगे की बैठकों के लिए हरी झंडी देने के लिए सूचित किया. लेकिन त्यौहार के चलते नालासोपारा में बुलाया जिसके बाद शनिवार देर रात सभी आरोपी नालासोपारा पहुंचे. अन्य तीनों आरोपियों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें आज यानी 2 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रोहिंग्या जन्म प्रमाणपत्र घोटाला: किरीट सोमैया के आरोपों के बाद बड़ा एक्शन, मालेगांव से तीन संदिग्ध गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

