Mumbai News: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 'D कंपनी' से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया
Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिग के ग्रुप से संबंधित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी पर पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत मामला दर्ज.
Mumbai Police Arrested Dawood Ibrahim's Gang: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा ने मंगलवार को जबरन वसूली के एक मामले में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की ‘डी’ कंपनी से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (AEC) ने हाल ही में गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और कारोबारी रियाज भाटी को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. सभी पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया था.
इन पांच की हुई है गिरफ्तारी -
अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच के दौरान अजय गंडा, फिरोज, समीर खान, पापा पठान और अमजद रेडकर की भूमिका सामने आई थी इसी के आधार पर सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ कथित तौर पर जुड़े रियाज भाटी को पिछले महीने मुंबई के वर्सोवा थाना पुलिस ने जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
इब्राहिम के करीबी भी नामजद -
पुलिस ने पहले कहा था भाटी ने वर्सोवा के एक व्यापारी को धमकाया और उससे 30 लाख रुपये मूल्य की एक कार और लगभग साढ़े सात लाख रुपये की नकदी की मांग की थी. इब्राहिम का करीबी छोटा शकील और उसका रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया था. मुंबई पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई है जिसमें डी कंपनी के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश
Delhi: दिल्ली में 300 से अधिक प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रहेंगे, अपराध रोकने के लिए पुलिस बढ़ाएगी गश्त