Mumbai Crime News: मुंबई में 6 करोड़ की डेढ़ हजार से अधिक नकली घड़ियां जब्त, चार लोग गिरफ्तार
Mumbai Police: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे 6.16 करोड़ रुपये की 1,537 नकली घड़ियां जब्त की गईं है.
![Mumbai Crime News: मुंबई में 6 करोड़ की डेढ़ हजार से अधिक नकली घड़ियां जब्त, चार लोग गिरफ्तार Mumbai Police arrested four people and seized 1537 fake watches worth Rs crore Mumbai Crime News: मुंबई में 6 करोड़ की डेढ़ हजार से अधिक नकली घड़ियां जब्त, चार लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/1006171b81a01000af2f1c4f9894447e1701504147195359_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Duplicate Watch: दक्षिण मुंबई के मुसाफिरखाना में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी दुकानों से कथित तौर पर 6.16 करोड़ रुपये की 1,537 नकली घड़ियां जब्त की गईं. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान घेवाराम चौधरी (32), भावेश कुमार प्रजापति (33), गणेश भारती (48) और शोएब कुरैशी (33) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘गुरूवार को नौ दुकानों पर छापेमारी की गई थी. यहां से कई नामी ब्रांड की नकली घड़ियां जब्त की गईं. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों की शिकायत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.’’ अधिकारी ने बताया कि उनके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता और कॉपीराइट अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नवी मुंबई में दुष्कर्म की घटना
एक एनी मामले में नवी मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बार-बार दुष्कर्म करने, उसे गर्भवती करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोपरखैरणे थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को मुंबई के गोवंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305 (नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने), 376(2)(एन) (बार-बार दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर दोस्ती की और यह जानते हुए भी कि वह नाबालिग है उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती किया. उन्होंने बताया कि परेशान होकर लड़की ने 28 नवंबर को अपने घर में फांसी लगा ली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)