Mumbai Crime News: मुंबई के दहिसर में चौंका देनेवाली घटना सामने आयी है. मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा समय बिताने से गुस्से में आए पति ने पत्नी को ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में 37 साल की महिला बुरी तरह घायल हो गई. वारदात के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार दोपहर की है.


मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय बिताना पति को नहीं आया रास 


महिला की 19 वर्षीय बेटी रहिजा मुजावर ने पुलिस को बताया कि पिता फिरोज ने मां राहत पर ब्लेड से हमला कर दिया. घटना का कारण मां का मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा समय बिताना है. मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा समय बिताने के कारण पिता को गुस्सा आ गया और वारदात को अंजाम दे डाला. बेटी ने बताया कि पिता ने उसकी और उसके परिजनों की मौजूदगी में मां पर 30 बार ब्लेड से हमला किया. दहिसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी प्रवीण पाटिल ने बताया, "फिरोज ने पत्नी के चेहरे, हाथ, पेट, पीठ और कान पर पेपर ब्लेड कटर से 30 बार वार किया. पति का इरादा पत्नी को मार डालना था.


Mumbai News: जुहू में कारोबारी के घर से 50 लाख से ज्यादा कीमत के गहने चोरी, पूर्व ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार


ब्लेड से शरीर पर हमला कर किया घायल, आरोपी गिरफ्तार


महिला के शरीर पर गहरे जख्म पाए गए हैं. बेटी ने मीरा रोड स्थित एक अस्पताल में मां को इलाज के लिए पहुंचाया. अस्पताल में महिला की सर्जरी हुई है. डॉक्टर ने पुष्टि की है कि महिला की हालत अब स्थिर है." पुलिस ने आरोपी को हत्या का प्रयास और गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. महिला के ठीक होने पर पुलिस ने बयान लेने की बात कही है. अधिकारी ने बताया कि हमले के पीछे कई कारण हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच करेगी. फिलहाल परिवार के सदस्यों को गहरा सदमा लगा है और विस्तार से बताने की स्थिति में नहीं हैं. 


Mumbai के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने रिटायरमेंट के दो हफ्ते पहले अपने निलंबन को दी चुनौती, केंद्रीय गृह मंत्रालय का किया रुख