Mumbai News: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात सहित कई राज्यों में 100 से अधिक मामलों में शामिल चोरों के एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के अपराधी शहर और आसपास के ठाणे जिले में घरों को निशाना बनाने के बाद विमान और राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करते थे. गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं. पुलिस को 11 जनवरी को मलाड के पश्चिमी उपनगर में लिबर्टी गार्डन सोसायटी में सेंधमारी की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तारियां की गईं.


70-80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच
अधिकारी ने कहा कि मलाड पुलिस की एक विशेष टीम ने सोसायटी परिसर और अपराध स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर लगे 70-80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की और तकनीकी डेटा पर काम करना शुरू किया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पूर्वी मुंबई के कुर्ला में एक लॉज में गिरोह के सदस्यों के ठिकाने का पता लगाया. लेकिन जब वे उस स्थान पर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि पांच लोग राजधानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए पहले ही मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना हो चुके हैं.


पुलिस ने इस तरह की गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा, “टीम ने राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे पुलिस के सहयोग से सोमवार को मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. उन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया.” अधिकारी ने कहा कि गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि वे दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके थे.


महाराष्ट्र में रिश्वत मांगने का मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के एक अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता को मीटर रीडिंग करने वाली एक फर्म के लिए कथित तौर पर ''संतोषजनक'' टिप्पणी करने और अन्य काम करवाने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बुधवार को यह जानकारी दी. फर्म ने मीटर रीडिंग, बिलों के मुद्रण और वितरण का काम किया था और सभी दस्तावेजों को भुगतान के लिए कार्यकारी अभियंता को भेजा था.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस में उठी पार्टी अध्यक्ष बदलने की मांग, पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप