Mumbai Crime News: मुंबई के माटुंगा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) और लखनऊ (Lucknow) से गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पैसे लेकर गायब हो जाते थे. ऐसे ही एक पीड़ित ने अक्टूबर 2022 में माटुंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है. 


1.78 लाख रुपये की ठगी से खुला मामला


मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रवीण मुंडे ने बताया कि मुंबई पुलिस के माटुंगा पुलिस स्टेशन ने नोएडा और लखनऊ से विकास कुमार यादव और ऋषभ दुबे नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह में शामिल थे. ये लोग बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ कर गायब हो जाते थे. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2022 में माटुंगा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने नौकरी के नाम पर 1.78 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पुलिस से की थी. 



आरोपियों के पास से मिले इतने सामान


डीसीपी मुंडे ने आरोपियों के पास से मिले सामान की जानकारी देते हुए कहा कि हमने आरोपियों से 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल, 25 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 64 सिम कार्ड और 5 चेक बुक और पासबुक जब्त किए हैं. इसके साथ ही आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए हैं और इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. गौरतलब है कि इन दिनों नौकरी के नाम पर ठगी का धंधा बहुत तेजी बढ़ रहा है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आरोपी बाकायदा कॉल सेंटर बनाकर इस तरह की वारदात को अंजाम देते पकड़े गए थे. 


ये भी पढ़ेंः Shiv Sena Symbol Row: शिवसेना भवन को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, कहा- 'हम किसी संपत्ति पर दावा...'