अजित पवार गुट की नेता के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट का मामला, पुलिस ने अब तक 2 लोगों को किया गिरफ्तार
Maharashtra News: महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष और अजित पवार की गुट की नेत्री रूपाली चाकणकर ने मुंबई पुलिस को 30 से अधिक लोगों के नाम दिए थे. हालांकि अभी दो गिरफ्तारी ही हो पाई हैं.
![अजित पवार गुट की नेता के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट का मामला, पुलिस ने अब तक 2 लोगों को किया गिरफ्तार Mumbai police arrested two people in connection with alleged vulgar post against rupali chakankar ann अजित पवार गुट की नेता के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट का मामला, पुलिस ने अब तक 2 लोगों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/d80f18448d9b1a4948a36ba6a237c1c31726380098521490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) की NCP की महिला विंग की अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रूपाली चाकणकर (Rupali Chakankar) के बारे में अश्लील और अपमानजनक कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दो लोगों को साउथ रीजन साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है.
राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चाकणकर ने पहले 32 लोगों की सूची पुलिस को सौंपी थी, जिन पर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप था. सूत्रों ने बताया कि साइबर पुलिस ने जगन्नाथ तुषार दिलीप हत्ते और सनी कारबारी पार्कहे के खिलाफ महिला की गरिमा का अपमान करने, मानहानि और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया.
पहले भी ऐसी टिप्पणियों का कर चुकी हैं सामना
यह पहली बार नहीं है कि चाकणकर को सोशल मीडिया पर इस प्रकार के पोस्ट का सामना करना पड़ा है. पुणे साइबर पुलिस ने पहले भी इस तरह की घटनाओं पर केस दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार, 24 से 30 मई के बीच एनसीपी के पदाअधिकारियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर लक्ष्मण शिंदे, फेसबुक अकाउंट यूजर स्वराज भोंसले और अन्य के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए चाकणकर को बदनाम करने की शिकायत दर्ज कराई थी.
लोकसभा चुनाव के दौरान इसलिए चर्चा में आई थीं रूपाली
बता दें कि इससे पहले रूपाली चाकणकर तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरा ईवीएम की आरती उतारी थी. उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ पुणे पुलिस ने केस दर्ज किया था. रूपाली पर अनाधिकृत रूप से कुछ लोगों के साथ बारामती संसदीय क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ में घुसने और आरती उतारने का आरोप है. उनपर जन प्रतिनिधि अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस किया गया था.
ये भी पढे़ें - मुंबई में स्कूली छात्रा से रिक्शा चालक ने की रेप की कोशिश, अकेला देख सुनसान बिल्डिंग में ले गया था
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)