'लॉरेंस बिश्नोई...', बुर्के में आई महिला ने सलीम खान को दी धमकी तो अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन
Salman Khan Father Salim Khan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक्टर सलमान खान को धमकी मिल चुकी है. उनके अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी हुई है. अब उनके पिता सलीम खान को धमकी मिली है.
!['लॉरेंस बिश्नोई...', बुर्के में आई महिला ने सलीम खान को दी धमकी तो अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन Mumbai police arrested two people who threatened salman khan father salim khan in Maharashtra 'लॉरेंस बिश्नोई...', बुर्के में आई महिला ने सलीम खान को दी धमकी तो अब मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/ce994de565179b0401e9d40f774ab5551726732102813490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salim Khan News: अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान (Saleem Khan) को धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बुर्काधारी महिला ने सलीम खान को धमकी दी. इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. सलीम खान, जब कल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बैंडस्टैंड क्षेत्र में गए थे, तब स्कूटी सवार व्यक्ति और बुर्काधारी महिला ने उन्हें धमकी दी थी.
बताया जा रहा है कि इन दोनों ने उनसे यह कहा, ''लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?" इससे पहले भी सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली थी. सलमान खान के बांद्रा वेस्ट के गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी भी हुई थी. बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज करके स्कूटी चला रहे शख्स को गिरफ्तार किया और फरार महिला को गिरफ्तार करने के लिए बांद्रा पुलिस ने दो टीमें गठित कीं. उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि जब सलीम खान को धमकी मिली उस वक्त वह बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे हुए थे. पुलिस को इसकी शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें उन्हें स्कूटी पर सवार दो लोग नजर आए. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
शरारत या धमकी के पीछे कोई वजह?
मुंबई पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) और 292 के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, जांच में पता चला है कि दोनों का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. हालांकि फिर भी मुंबई पुलिस एलर्ट हो गई है क्योंकि अप्रैल के महीने एक्टर सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई थी जिसने सबको हैरान कर दिया था. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने ली थी.
ये भी पढ़ें- Pune CA Death: पुणे में 'वर्कलोड' से 26 साल की CA की मौत, लड़की की मां का बॉस को लिखा ये पत्र कर देगा भावुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)