Maharashtra News: पारिवारिक समस्या से परेशान एक महिला ने ऐसा कारनामा किया जिसके बारे में दूर-दूर तर सोच पाना मुश्किल है. दरअसल, बुधवार (27 नवंबर) की रात 9.00 बजे मुंबई पुलिस को एक कॉल आया और दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रची जा रही है, जिसके लिए हथियार भी तैयार हैं. 


इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव हो गया और फोन कहां से आया और किसने किया, इसकी जांच की जाने लगी. पुलिस को जांच में पता चला कि ये संदिग्ध कॉल अंधेरी इलाके से एक महिला द्वारा किया गया है. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम पर जब महिला की कॉल आई तो पुलिस कॉलर महिला से ज्यादा जानकारी लेने लगी. इस पर महिला ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.


महिला पारिवारिक समस्या से परेशान
इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ-साथ लोकल पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई और फिर अंबोली पुलिस को महिला की जानकारी मिली. पुलिस की एक टीम ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया. मामले में मुंबई पुलिस जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गोदाम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "अंबोली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसका बैकग्राउंड भी खंगाला लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला."


डीसीपी गोदाम ने आगे बताया कि, "महिला पारिवारिक समस्या से परेशान थी जिसके चलते उसने इस तरह का कॉल किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है."


बीते 6 साल में पीएम मोदी को कई धमकियां
बीते 6 साल में पीएम मोदी को मारने को लेकर 3 धमकियां मिल चुकी हैं. इसमें पहली धमकी साल 2018 में महाराष्ट्र के मोहम्मद अलाउद्दीन खान नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद साल 2022 में जेवियर नाम के शख्स ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. साल 2023 में भी हरियाणा के एक शख्स ने वीडियो वायरल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गोली से मारने की धमकी दी थी. 


यह भी पढ़ें: चोरी की आदत से मजबूर महिला ने पूरा किया चोरी का अर्धशतक, पुलिस ने हिरासत में लिया