PM Modi Mumbai Visit: मुंबई पुलिस की ओर से 10 फरवरी को ड्रोन और ग्लाइडर पर पाबंदी लगाई गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 फरवरी को मुंबई के एक दिन के दौरे से पहले पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट से चलने वाले माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, सभी प्रकार के गुब्बारे, पतंग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी. यह प्रतिबंध 9-10 फरवरी की मध्यरात्रि से 10-11 फरवरी की मध्यरात्रि तक छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, आईएनएस शिकारा, अंधेरी पूर्व में मरोल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास प्रभावी रहेगा.


पुलिस उपायुक्त (ऑप्स) शाम घुगे ने आदेश में कहा कि 10 फरवरी, 2023 को मुंबई एयरपोर्ट, आईएनएस शिकारा, सीएसएमटी और मरोल, अंधेरी में प्रधान मंत्री की मुंबई यात्रा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन, ग्लाइडर, पतंगों, गुब्बारों आदि पर पाबंदी लगाई गई है.


घुगे ने कहा, इन गतिविधियों को एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन, सहार पुलिस स्टेशन, कोलाबा पुलिस स्टेशन, एम.आर.ए.मार्ग पुलिस स्टेशन, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन और अंधेरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जाएगी और जो कोई भी इनका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई जाने वाले हैं. पीएम छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. मुंबई पुलिस ने धारा 144 के तहत अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसे लेकर मुंबई पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है. 


इसे भी पढ़ें:


Maharashtra News: बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला- 'महिलाएं तलाक के बाद भी गुजारा भत्ता पाने की हैं हकदार