Job Fraud: मुंबई में नौकरी के नाम पर 11 लाख की चपत, पुलिस ने ठग गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार
Job Fraud News: मुंबई पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने ठग गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. फरियादी ने नौकरी के नाम पर 11 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
![Job Fraud: मुंबई में नौकरी के नाम पर 11 लाख की चपत, पुलिस ने ठग गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार Mumbai police busted thug gang 5 fraudster arrested for cheating 11 lakh in the name of job Job Fraud: मुंबई में नौकरी के नाम पर 11 लाख की चपत, पुलिस ने ठग गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/64ac50029c56935d8948c6b2f29edf4a1677951424098211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crime News: मुंबई पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों ने एक शख्स को 11 लाख का चूना लगाया था. ठग गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी पुणे और अमरावती जिलों से पुलिस ने की है. पुलिस की साइबर अपराध इकाई को ठग गिरोह का खुलासा करने में सफलता मिली. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने पिछले साल दिसंबर में ‘जॉब पोर्टल’ पर ‘रिज्यूमे’ अपलोड किया था. पोर्टल पर दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर आरोपियों ने नौकरी की तलाश कर रहे शख्स से संपर्क किया और पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनलों की सदस्यता लेने की पेशकश की.
पुलिस ने ठग गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के टेलीग्राफ खाते पर दो लिंक भेजे गए और झांसा दिया गया कि पंजीकरण कराने से रकम दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि एक बार पंजीकरण कराने के बाद पीड़ित के खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए. इसके बाद पीड़ित को मुंबई पुलिस के लोगो वाला एक प्रमाण पत्र मिला. उसमें कहा गया था कि खाता फर्जी है और खाते से लेन-देन को बंद कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता से कहा गया कि कुछ राशि का भुगतान नहीं करने तक खाते से पैसे की निकासी नहीं कर पाएगा.
नौकरी का झांसा देकर 11 लाख का लगाया चूना
उन्होंने बताया कि पीड़ित से तीन जनवरी तक विभिन्न लेन-देन में 11.43 लाख रुपये की ठगी की गई. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पिछले महीने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, चेकबुक जब्त किए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)