नूपुर शर्मा को पांच दिन से दिल्ली में खोज रही मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप
Mumbai News: मुंबई पुलिस नूपुर शर्मा को व्यक्तिगत रूप से समन देना चाहती थी, लेकिन उनके ना मिलने से उनमें मेल के जरिए समन भेजा गया है. 25 जून को दोपहर 11 बजे पायधुनी थाने में पेश होना है.
![नूपुर शर्मा को पांच दिन से दिल्ली में खोज रही मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप Mumbai Police claims Nupur Sharma was not found in Delhi, Delhi Police did not help her नूपुर शर्मा को पांच दिन से दिल्ली में खोज रही मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/1adda17d6915a3ef4444e23f3f113bcb_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prophet Remarks Case: पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को समन देने के लिये दिल्ली गई मुंबई पुलिस की एक टीम उन्हें नहीं ढूंढ पाई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह दावा किया. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस नुपूर शर्मा की तलाश में हमारी उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं कर रही है, जिसके चलते उन्होंने ईमेल के जरिये नुपूर शर्मा को समन भेज दिया है.
पांच दिन से दिल्ली में मुंबई पुलिस
मालूम हो कि मुंबई के पायधुनी थाने की एक टीम शर्मा को व्यक्तिगत रूप से समन सौंपने के लिये बीते पांच दिन से दिल्ली में है. समन में उन्हें (नूपुर को) जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिये कहा गया है.
25 जून को नूपुर को होना है पेश
शर्मा के खिलाफ 28 मई को पायधुनी थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी. यह प्राथमिकी एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के लिये दर्ज की गई थी, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. शर्मा को अपना बयान दर्ज कराने के लिये 25 जून को दोपहर 11 बजे पायधुनी थाने में पेश होने के लिये कहा गया है.
मुंबई पुलिस बोली- दिल्ली पुलिस ने नहीं किया अपेक्षित सहयोग
अधिकारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया क्योंकि शर्मा का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने ''अपेक्षित सहयोग'' नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने शर्मा को ईमेल के जरिये समन भेजा है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)