Mumbai: नए कमिश्नर ने कुर्सी संभालते ही मुंबई वालों को दिया तोहफा, किया ये बड़ा एलान
Mumbai News: मुंबई में कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण करते ही संजय पांडे ने बड़ा एलान किया है. दरअसल उन्होंने गाड़ियों के टो किए जाना फिलहाल रोक दिया है, और इसको लेकर कुछ एलान भी किया है.
Mumbai CP Announcement: मुंबई (Mumbai) के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) ने बीते बुधवार एक फेसबुक पोस्ट में शहर के निवासियों के साथ अपना निजी मोबाइल नंबर साझा किया. कमिश्नर ने उनसे सीधे उनसे संपर्क करने के लिए कहा और उनके सुझाव भी मांगे. उन्होंने आगे नागरिकों से अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भी उनसे संपर्क करने के लिए कहा. पांडे ने सोमवार को हेमंत नागराले से मुंबई पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया.
इस बीच एक ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया है कि मुंबईवालों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. और इस क्रम में हम सबसे पहले गाड़ियों को खींचना (Towing Of Vehicles) बंद करेंगे. उन्होंने कहा कि इसे हम प्रयोग के तौर पर शुरू कर रहे हैं और ये फाइनल तभी होगा जब लोग नियम को मानेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अआप हमें अपनी राय बताएं.
पहले भी कॉन्सटेबलों के साथ कर चुके हैं ऐया प्रयोग
संजय पांडे, जिन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में अपना मोबाइल नंबर पुलिस कांस्टेबलों के साथ साझा किया था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनसे बातचीत भी की थी, नागरिकों तक पहुंचने के लिए उसी तरीके को दोहराने की योजना बना रहे हैं.
अपने फेसबुक पोस्ट में पांडे ने कहा कि मैं जिस मुंबई से परिचित हूं, पुलिसिंग उन दिनों से बदल गई है, जब मैंने मुंबई में काम किया था. और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं अपने मुंबई शहर में सभी के लिए सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में काम करने के लिए आपका समर्थन मांग रहा हूं. पांडे ने आखिरी बार 1990 के दशक में मुंबई शहर में सर्विस की थी और अपने काम के लिए जाने जाते थे, खासकर धारावी इलाके में जहां उन्हें 1992-93 के दंगों के नतीजों को नियंत्रित करने का श्रेय दिया गया था.