Maharashtra: नागपुर हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस, ईद से पहले उठाया गया ये कदम
Nagpur Violence Update: नागपुर हिंसा के बाद चार इलाकों में आज सातवें दिन भी बंद लागू है. इनमें गणेशपेठ, तहसील, कोतवाली और यशोधरा नगर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है.

Maharashtra Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में बीते दिनों भड़की हिंसा के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है. त्योहारों से पहले मुंबई की एमआईडीसी पुलिस की ओर से मरोल मफखान नगर इलाके के संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल और रूट मार्च किया गया. ईद और गुड़ी पड़वा पर्व से पहले मुंबई पुलिस के दंगा निरोधक दस्ते द्वारा संवेदनशील इलाकों में मॉक ड्रिल किया गया.
जानकारी के अनुसार, मॉक ड्रिल का आयोजन मुंबई के अंधेरी पूर्व के संवेदनशील क्षेत्र मरोल मपखान इलाके में एमआईडीसी और अंधेरी पुलिस द्वारा किया गया. इस मॉक ड्रिल में अंधेरी और एमआईडीसी पुलिस के लगभग 60 से 70 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी और फायर मैन मौजूद रहे. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य था कि अगर नागपुर जैसी स्थिति बनती है तो कैसे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर सकती है.
बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में रमजान, गुड़ी पड़वा और नवरात्रि जैसे त्योहार हैं. ऐसे में प्रशासन को डर है कि नागपुर में हालात फिर से बिगड़ सकते हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस ने पहले से कमर कस ली है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है.
नागपुर के चार इलाकों में बंद लागू
वहीं नागपुर हिंसा के बाद चार इलाकों में आज सातवें दिन भी बंद लागू है. इनमें गणेशपेठ, तहसील, कोतवाली और यशोधरा नगर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है. यहां शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक ढील दी गई है. रात 10 बजे के बाद इस क्षेत्र में यातायात प्रतिबंध रहेगा. जबकि नागपुर में पांच पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. दो पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू पहले ही हटाया जा चुका है.
वहीं पांच पुलिस स्टेशनों पचपावली, शांतिनगर, लकड़गंज, सक्करदरा, इमामवाड़ा की सीमा के भीतर संचार पर प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिया गया बता दें कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में सभी सरकारी निजी प्रतिष्ठान पूरा तरह से बंद रहेंगे. यह आदेश नागपुर पुलिस कमिश्नर ने जारी किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
