(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Police: मुंबई में पुलिसकर्मियों की संविदा भर्ती पर महाराष्ट्र सरकार पर भड़की NCP, शरद पवार ने जताया विरोध
Mumbai Police Contract Bharati: मुंबई में पुलिसकर्मियों की संविदा भर्ती को लेकर NCP ने कड़ा एतराज जताया है. शरद पवार ने इस फैसले को लेकर राज्य सरकार पर भी हमला बोला है.
Sharad Pawar Statement on Contract Recruitment : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई में कुछ पुलिसिंग कर्तव्यों के लिए राज्य संचालित सुरक्षा निगम से कर्मियों को नियुक्त करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले का गुरुवार को विरोध किया. शिवसेना-भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम से 3,000 कर्मियों को नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. वे मुंबई पुलिस के अधीन काम करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने कहा, इस तरह की संविदा नियुक्ति से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं मिलेगी और महिला उम्मीदवार भी वंचित हो सकती हैं.
शरद पवार ने जताया विरोध
हम इसका कड़ा विरोध करते हैं. एक बार जब आप किसी को कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी पर रखते हैं तो उसकी नौकरी एक निश्चित अवधि के लिए होती है, चाहे वह एक साल, डेढ़ साल या दो साल हो. एक बार जब वह अवधि समाप्त हो जाती है, तो व्यक्ति को छोड़ना होगा. उन्होंने कहा, यह मान लेना कि अनुबंध पर पुलिस विभाग में नियुक्त व्यक्ति लगन से काम करेगा, नासमझी होगी. इंडिया गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में, पवार ने कहा कि जिन नीतिगत निर्णयों पर गठबंधन के सदस्य सहमत हैं, उन्हें उन राज्यों में लागू किया जा सकता है जहां वे सत्ता में हैं. हमारे पास (केंद्र में) सत्ता नहीं है, हम कुछ राज्यों में सत्ता में हैं. उन्होंने कहा, हम कुछ राज्यों में (नीतिगत फैसले लेना) शुरू कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में तीन हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती
महाराष्ट्र सरकार ने अपने स्वयं के सुरक्षा निगम से 3,000 कर्मियों को नियुक्त करने का आदेश जारी किया है जो मुंबई पुलिस के अधीन काम करेंगे. सरकारी उपक्रम महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम (एमएसएससी) से लिए गए ये कर्मी अनुबंध के तहत काम करेंगे और मुंबई पुलिस की सहायता करेंगे. एक विशिष्ट अवधि के लिए चुनिंदा कर्तव्यों में. राज्य के गृह विभाग द्वारा बुधवार को प्रकाशित एक सरकारी संकल्प (आदेश) में कहा गया है कि प्रशासन ने इन 3,000 कर्मियों की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए निगम को 30 करोड़ रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है. चूंकि उनकी भर्ती की प्रक्रिया अभी भी जारी थी, गृह विभाग ने थोड़े समय के लिए शहर पुलिस बल के लिए एमएसएससी से सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है.