(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: एक्टर सलमान खान को मिले धमकी भरे खत मामले में मुंबई पुलिस पहुंची दिल्ली, जानें- क्या है मकसद
Mumbai Police: अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी मामले में मुंबई पुलिस की एक टीम राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है. एक्टर और उनके परिवार को मिले धमकी भरे खत के मामले में जांच के लिए टीम वहां पहुंची है.
Mumbai Police In Delhi For Salman Khan Case: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच यूनिट बुधवार को पटकथा लेखक सलीम खान (Salim Khan) और उनके बेटे व बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरे पत्र के संबंध में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची. मुंबई पुलिस ने पिता-पुत्र की जोड़ी के बयान दर्ज किए थे और बांद्रा में अभिनेता के आवास के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी थी. पुलिस ने सलीम खान के दो अंगरक्षकों के बयान भी लिए. एक पुलिस सूत्र के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि, "सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसलवाला होगा जीबी एलबी..."
सिंगर मूसेवाला की हत्या मामले में बिश्नोई से हो चुकी है पूछताछ
यह अनुमान लगाया जाता है कि जी.बी. और एल.बी. गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई का उल्लेख करते हैं, हालांकि पुलिस ने इस पहलू पर कोई बयान नहीं दिया है. पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बकौल मिड-डे पोर्टल, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि "गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई आर्म्स एक्ट के एक मामले में दिल्ली पुलिस के पुलिस रिमांड में है और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. उससे पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या के संबंध में भी पूछताछ की गई थी. हालांकि उसने मूसेवाला की हत्या में शामिल उसके सहयोगियों के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसने यह स्वीकार किया कि उसकी गायक के साथ भयंकर प्रतिद्वंद्विता थी.
Mumbai News: IIT बॉम्बे इस बार मानसून के समय करने जा रहा ये खास काम, मुंबईवासियों को होगा बड़ा फायदा
सलमान खाम के मामले में बिश्नोई से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस
अधिकारी ने बताया कि "अब सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को दी गई धमकियों के सिलसिले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच दिल्ली आ गई है. यह मामला मुंबई पुलिस से जुड़ा है, इसलिए वे हमारी यूनिट के साथ मिलकर बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ करेंगे." मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने इस घटना को आपसी रंजिश का मामला बताया था. हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. कनाडा स्थित गोल्डी बराड़, जो बिश्नोई गिरोह का सदस्य है, ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
Mumbai Airport पर 6 किलो से ज्यादा कोकीन के साथ पकड़ा गया लातवियाई नागरिक, किया ये खुलासा