Crime News: Mumbai में कारोबारी से लूटपाट का पुलिस ने किया खुलासा, CCTV फुटेज के आधार पर धरे गए 4 बदमाश
Mumbai News: कारोबारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. बदमाशों ने बीते महीने 25 मई को वारदात को अंजाम दिया था.
Police Disclosed Robbery Case in Mumbai: कार सवार 4 लोगों ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (डब्ल्यूईएच) पर एक कारोबारी की कार को कथित तौर पर जबरन रोककर उससे सोने की चेन (Gold Chain) और मोबाइल फोन (Mobile phone) लूट लिए. पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चारों आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. बीते महीने 25 मई को इस वारदात को अंजाम देने के बाद चारों लुटेरे एक सफेद गाड़ी से फरार हो गए थे. पुलिस (Police) ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से 35 कार की फुटेज की जांच के बाद आरोपी लुटेरों का पता लगाकर उन्हें शनिवार को पकड़ लिया गया.
बदमाशों ने ऐसे दिया लूट को अंजाम
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि वो शहर की सबसे अहम उत्तर-दक्षिण हाईवे पर अकेले सफर कर रहे थे कि कार सवार लुटेरों ने 'ओवरटेक' करके उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. कस्तूरबा मार्ग थाने के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को उसकी कार से बाहर खींचकर उससे उसका मोबाइल और 2 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली.
ऐसे मिली पुलिस को कामयाबी
शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. इसी के तहत पुलिस ने राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कैब चालक भविन स्वामी (29) को गिरफ्तार कर लिया. चालक से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों सरफराज उर्फ प्रिंस शेख (26), मनीष कुमार गोपाल तुरी (28) और अंकित पटेल (22) को गिरफ्तार कर लिया. चारों को मुंबई के अलग-अलग हिस्सों और पड़ोसी जिलों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूट) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: