महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बड़ी राहत, मुंबई पुलिस ने इस घोटाले के मामले में दी क्लीनचिट
MSCB Bank Scam Case: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार की पत्नी को बड़ी राहत मिली है. मुंबई पुलिस ने MSCB बैंक घोटाले मामले में सुनेत्रा पवार को क्लीन चिट दे दी है.
![महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बड़ी राहत, मुंबई पुलिस ने इस घोटाले के मामले में दी क्लीनचिट Mumbai Police EOW given clean chit to Ajit Pawar Wife Sunetra Pawar in MSCB Bank scam case ann महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बड़ी राहत, मुंबई पुलिस ने इस घोटाले के मामले में दी क्लीनचिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/26190cdbbabf497a46252999463d59c11713933882823359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Police: मुंबई पुलिस की EOW ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ रही सुनेत्रा पवार को 25 हजार करोड़ के MSCB बैंक घोटाले मामले में क्लीन चिट दे दी है.
EOW ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में बताया कि इस मामले में उन्हें क्रिमिनल एक्ट नहीं दिखाई दिया. इस मामले में अजित पवार उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और अन्य लोगों को EOW ने क्लीन चिट दी है. EOW ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में यह भी कहा कि कर्जा देने और शुगर मिल को बेचने की प्रक्रिया में बैंक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
पुलिस ने बताया कि सुनेत्रा पवार ने जय एग्रोटेक के डायरेक्टर पद से साल 2008 में इस्तीफा दिया था. इसके दो साल के बाद जय एग्रोटेक ने जरनदेश्वर सुगर मिल को 20.25 करोड़ रुपये दिये. इसके बाद गुरु कमोडिटी ने जरंदेश्वर को ऑप सुगर मिल को नीलामी में 65.75 करोड़ में खरीदा. इसके बाद गुरु कमोडिटी ने जरनदेश्वर को लीज पर दे दिया जिसका डायरेक्टर राजेंद्र घाड़गे और अजित पवार के रिश्तेदार थे. जरंदेश्वर ने 65.53 करोड़ रुपये गुरु कमोडिटी को किराया दिया था.
आपको बता दें कि साल 2007 से लेकर 2011 तक के बैंक के कामकाज की जांच नाबार्ड ने की थी. इसके बाद बैंक ने दिये रिपोर्ट के आधार पर जनवरी 2013 में बैंक के काम करने की प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी. जनवरी 2014 में कोऑपरेटिंग कमिश्नर ने अपनी जांच के रिपोर्ट में बैंक का नुकसान नहीं होने की बात कही.
EOW ने जनवरी 2024 में क्लोजर रिपोर्ट दायर किया जिसे अब तक सेशन कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है. इस क्लोजर रिपोर्ट का अन्ना हजारे, शालिनीताई पाटील समेत कई लोगों ने विरोध किया किया और प्रोटेस्ट पेटिशन दायर किया था, लेकिन कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता सुरेंद्रमोहन अरोरा के अलावा किसी की भी प्रोटेस्ट याचिका स्वीकार नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: संदिपानराव भुमरे की संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि, चंदकांत खैरे भी नहीं पीछे, जानिए कौन कितना अमीर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)