(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई में बीजेपी प्रत्याशी के दफ्तर के बाहर चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले में एक्शन, 30 पर FIR, 5 गिरफ्तार
Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड माधव भांगरे ने कहा कि उन्हें मुलुंड के उपनगर में बीपी चौराहा इलाके में कैश बांटने के बारे में सी-विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत मिली थी.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा के दफ्तर के बाहर हंगामा और चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस ने शनिवार को शहर में बीजेपी उम्मीदवार के ऑफिस में नकदी जब्ती के दौरान एक चुनाव अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया. एफआईआर में नामित अन्य 25 लोगों की पहचान की जा रही है.
शुक्रवार को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड माधव भांगरे ने कहा कि उन्हें मुलुंड के उपनगर में बीपी चौराहा इलाके में कैश बांटने के बारे में सी-विजिल मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत मिली थी. मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान होना है.
बीजेपी उम्मीदवार के दफ्तर में मिले थे रुपये
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग का फ्लाइंग स्क्वायड जब मौके पर पहुंचा, तो पाया कि यह मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का ऑफिस था. दस्ते को कार्यालय में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी मिली और उसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पैसे के बारे में पूछे जाने पर कोटेचा के दफ्तर के लोगों ने कहा कि वे इसके संबंध में दस्तावेज बाद में जमा करेंगे.
चुनाव अधिकारी माधव भांगरे के साथ मारपीट का आरोप
जानकारी के मुताबिक जैसे ही फ्लाइंग स्क्वायड अपना काम कर रहा था, कई लोग बाहर जमा हो गए और दरवाजा खटखटाने लगे. एक अधिकारी ने बताया कि जब माधव भांगरे और उनकी टीम बाहर आई तो भीड़ ने उनके साथ मारपीट की और पैसे छीनने की कोशिश की. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया.
पुलिस ने शनिवार को अभिजीत चव्हाण, गुरुज्योत सिंग कीर, रोहित चिकने, दिनेश जाधव और प्रतीक कोटक और 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और 332 ( लोक सेवक को उसके कर्तव्य से विमुख करने के लिए चोट पहुंचाना) शामिल है. अधिकारी ने कहा कि पांच लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: '4 जून को BJP सरकार जा रही है फिर भी...', संजय राउत का बड़ा दावा