Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर हमले की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की पहचान अजय कश्यप, गौरव भाटिया, वासपी खान और जीशान खान के रुप में हुई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चारों आरोपी पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की प्लानिंग कर बना थे. जांच के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए अजय कश्यप का एक वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगा है जिसमें वो अपने एक साथ से बातचीत कर रहा है.


अजय कश्यप की अपने साथी से बातचीत के अंश
अजय कश्यप- मूसेवाला में जो थार पर चढ़कर गोली मारा था ना बंदे ने जो...वही है वो...
सामने वाला व्यक्ति- मूसेवाला को जो पहली गोली लगी थी वो पिस्टल से चली थी ना शायद.. 
अजय कश्यप- जिगाना पिस्टल से गोली चली थी...
सामने वाला व्यक्ति- कुछ तो बताओ मुझे दादा... उसका क्या चल रहा है सलमान खान का.... 
अजय कश्यप- वो भी नेटवर्क मुंबई पहुंच चुका है.. 
सामने वाला व्यक्ति- मतलब उसका बजने वाला है. 
अजय कश्यप से वीडियो कॉल पर बात करने वाला व्यक्ति..और बताओ तुम्हारा क्या हाल है? 
अजय कश्यप- मुंबई...पुणे में नहीं है वो पनवेल में बैठे है. यहां से एक घंटे का रास्ता है पुणे...कौन सा फर्क पड़ता है. जॉन को फोन करेंगे. जॉन गाड़ी लेकर आएगा..फिर यहां से निकलेंगे. यहां से पंजाब फिर बाघा पोस्ट...
सामने वाला व्यक्ति- ये भी सुनने में आया है कि 50 से 60 लोग सब वहीं पर हैं
अजय कश्यप- 70 लोग हैं...70 लड़के तैयार हैं अपने... 
सामने वाला व्यक्ति- मुझे किसी ने कहा जो अपना बंदा बैठा है वहां वो बोल रहा था कि हम लोग 50 लोग है सब के सब शूटर है.
अजय कश्यप- 70 लड़के हैं अपने पास सब बेस्ट शूटर है. सब फील्डिंग लगा कर बैठे है. घर से लेकर हर जगह का बॉयोडाटा है मेरे पास..बस एक गोली...और उसकी (आपत्तिजनक शब्द) गाड़ी चाहे बुलेट प्रूफ क्यों ना हो.. उसकी (आपत्तिजनक शब्द) निकल जाएंगे. 
सामने वाला व्यक्ति- कौन सी बंदूक है? M416 है क्या? या फिर है जो सिद्धू मुसेवाला के ऊपर चली थी? 
अजय कश्यप- सिद्धू मूसेवाला के ऊपर तो AK 92 से गोली चली थी. मैं किसी को वीडियो भेजता नहीं हूं. वीडियो मेरे पास पड़ा है. हम लोग माल देखते है फिर डील करते है...दूसरों को चाहिए तो मैं उसे भी दे देता हूं. पैसा मैं डायरेक्ट अपने अकाउंट में नहीं लेता पहले पैसा कनाडा भेजा जाता है उसके बाद अकाउंट में पैसा आता है.


यह भी पढ़ेे: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानिए किसे दिया टिकट?