Mumbai News: मुंबई पुलिस मुंबई में सिर्फ कानून व्यवस्था नियंत्रित रखने का ही काम नहीं करती बल्कि कई बार मानवता के बड़े उदाहरण भी पेश करती है. मुंबई में निर्भया पथक की स्थापना महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यह पथक महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहता है. खास बात यह कि इस पथक में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी और अधिकारियों का ही समावेश है.


मुंबई पुलिस के ऐसे ही एक निर्भया पथक ने आज भंगार की टैक्सी में खून से लथपथ प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद की और समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने इलाज महिला का इलाज किया और महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया. पुलिस ने बताया कि मां और बेटा दोनों ही सुरक्षित हैं.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को शिवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में निर्भया पथक गश्त कर रही थी. तभी दोपहर 12:54 बजे साउथ कंट्रोल रूम से उन्हें एक संदेश मिला कि शेड गोडाउन, चांदनी चौक शिवडी में एक गर्भवती महिला को तत्काल पुलिस मदद की आवश्यकता है.


यह मैसेज मिलते ही निर्भया वाहन तुरंत उस जगह पर पहुंचा और उन्होंने देखा कि मासूमा शेख नामक महिला बंद पड़ी भंगार नुमा टैक्सी में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी और इतना ही नहीं उस महिला के शरीर से बहुत खून बह रहा था.


निर्भया पथक ने तुरंत 108 नंबर पर एम्बुलेंस को मदद के लिए फोन किया, पुलिस के फोन करते ही एम्बुलेंस आई जिसमें डॉक्टर सुल्तान थी फिर उनकी मुंबई पुलिस के महिलाकर्मियों की मदद से उस महिला को JJ अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उसके परिजन नहीं आए जिसके बाद पुलिस ने दौड़ भाग कर जरूरी कागजात और फॉर्मेलिटी पूरी की.


एक अधिकारी ने बताया कि प्रसव के दौरान महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और मां-बेटा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं. चूंकि महिला का पति शहर से बाहर है, इसलिए महिला अपनी दादी मजूदा शेख के साथ रह रही है, जो नागपाड़ा में घर का काम करती हैं और उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है.


पुलिस ने बताया कि महिला टैक्सी के आसपास ही रह रही थी और जब उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तब उसे कुछ सुझा नहीं की वो कहां जाए, महिला ने पास में देखा कि एक बंद भंगारनुमा टैक्सी खड़ी है जिसके बाद महिला उस टैक्सी में चली गई और दर्द से कराहने लगी.


महिला के आसपास कोई नहीं था और दर्द इतना बढ़ गया कि महिला के शरीर से खून बहने लगा और प्रसव होने लगा, इसी बीच वहां आसपास के किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फ़ोन कर इस बात की सूचना दी और फिर सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की महिला ब्रिगेड वहां पहुंच गई और महिला और उसके बच्चे की जान बचा ली. 



इसे भी पढ़ें: '...देखता हूं तुझे कौन मुझसे बचाता है', होली पर टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़, जबरन लगाया रंग, थाने पहुंचा मामला