Maharashtra Crime News: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के लिए फूड डिलीवरी एजेंट बनकर कार्रवाई की और शहर के उपनगर जोगेश्वरी से 10 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त कर लिया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने इस तरह बिछाया था जाल
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की इकाई-10 के प्रभारी निरीक्षक दीपक सावंत ने फूड डिलीवरी एजेंट की वर्दी पहनकर एसवी रोड इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आरोपी को पकड़ा. उन्होंने बताया कि आरोपी फैसल अकबर मखनोजा (34) को सावंत और उनकी टीम ने पीछा करने के बाद पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
एक अन्य मामले की अगर बात करें तो एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे शहर में एक खाड़ी के पास नए साल की रेव पार्टी पर छापा मारा, जिसके बाद लगभग 95 लोगों को हिरासत में लिया गया. पीटीआई के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट वी-वागले एस्टेट और यूनिट II भिवंडी के अधिकारियों ने वडावली क्रीक के पास एक दूरदराज के इलाके में एक खुली जगह पर सुबह 3 बजे के आसपास छापेमारी की. पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने कहा, कम से कम 95 लोग, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं, साइट पर पार्टी करते हुए पाए गए और उन्हें हिरासत में लिया गया है.
ठाणे पुलिस ने पार्टी का आयोजन करने वाले तेजस कुबल (23) और सुजल महाजन (19) को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से 70 ग्राम चरस, 0.41 ग्राम एलएसडी, 2.10 ग्राम एक्स्टसी गोलियां, 200 ग्राम गांजा और शराब बरामद की और 21 मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं. उन्होंने बताया कि जब्ती की कुल कीमत 8 लाख रुपये है.