Mumbai News: नए साल (New Year) का जश्न देशभर में अभी से शुरू हो गया है. नए साल के आगमन की खुशी मनाने के लिए लोग पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं तो इस बीच मुंबई के भी टूरिस्ट स्पॉट पर भीड़-भाड़ रहने की संभावना है. ऐसे में नए साल के सेलिब्रेशन को देखते हुए मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. दरअसल, इस दौरान मुंबई (Mumbai) पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस दौरान सभी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात को मुंबई की सड़क पर बहुत भीड़ रहती है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए मुंबई में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.सुरक्षा व्यवस्था में 22 डीसीपी दर्जे के अधिकारी, 45 एसीपी, 205 पुलिस अधिकारी और 11500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा SRPF प्लाटून, QRT की टीम, RCP और होम गार्ड भी तैनात किए जाएंगे.
सुरक्षा कारणों से शहर में धारा 144 है लागू
बता दें कि मुंबई में पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल, नए साल के जश्न के दौरान ड्रोन हमलों की आशंका के मद्देनजर यह एहतियात बरता गया है जिस दौरान पैरा ग्लाइडिंग समेत कई गतिविधियों पर रोक लगी हुई है.
मुंबई में एक महीने के लिए इन गतिविधियों पर लगी है रोक
मुंबई पुलिस ने करीब 30 दिनों के लिए यह प्रतिबंध घोषित किया था जिसके तहत 20 दिसंबर से लेकर 18 जनवरी तक ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो-लाइट विमान, पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर, हैंड ग्लाइडर और हॉट एयर बलून पर रोक लगी हुई है. मुंबई पुलिस की ओऱ से बयान जारी कर कहा गया था कि ये प्रतिबंध इसलिए लगाए गए हैं कि क्योंकि ऐसी आशंका है कि आतंकी और देश विरोधी तत्व ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट और पैरा ग्लाइडर का इस्तेमाल कर हमले कर सकते हैं.