Lok Sabha Elections Result: महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन ईवीएम से जुड़े होने के कथित आरोपों पर विवाद काफी बढ़ गया है. इस बीच मुंबई पुलिस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि काउंटिंग वाली जगह पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद एक व्यक्ति को अवैध रूप से मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति देने के आरोप में वनराई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.


मुंबई पुलिस ने आगे कहा, ''मामले की अभी भी जांच चल रही है, कुछ अंग्रेजी और मराठी समाचार मीडिया ने यह कहते हुए न्यूज प्रकाशित किया कि 'ईवीएम को अनलॉक करने के लिए, ओटीपी जेनरेट करने के लिए एक मोबाइल फोन का उपयोग किया गया था. मुंबई पुलिस की ओर से ऐसी कोई सूचना किसी अखबार को जारी नहीं की गई है. इसलिए ऐसे समाचार लेख झूठे और भ्रामक हैं.''


वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज


बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने इस सीट से 48 वोट से जीत हासिल की थी. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को हराया था. वनराई पुलिस के मुताबिक वायकर के बहनोई मंगेश पांडिलकर पर 4 जून को आम चुनाव के नतीजों की घोषणा के समय गोरेगांव के एक मतगणना केंद्र पर कथित तौर पर मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए आईपीसी की धारा 188 (आधिकारिक आदेश की अवज्ञा) के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया गया था.


रिटर्निंग अधिकारी का क्या कहना है?


उधर, मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने रिपोर्ट का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ईवीएम किसी भी तरह की हेरफेर से बचाने के लिए मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपायों के साथ एक स्टैंडअलोन सिस्टम है और इसे अनलॉक करने के लिए ओटीपी की कोई जरुरत नहीं होती. उन्होंने अखबार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में मानहानि और झूठी खबर फैलाने के लिए आईपीसी की धारा 499, 505 के तहत मिड-डे अखबार को नोटिस दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'