Salman Khan Threat Letter: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) धमकी मामले के सिलसिले में कल गिरफ्तार किए गए सौरभ कांबले उर्फ ​​महाकाल से पूछताछ करने पुणे पहुंची. पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की टीम पुणे पुलिस की अपराध शाखा इकाई कार्यालय पहुंची. पुणे पुलिस ने बुधवार को हत्या के एक मामले में सिद्धेश कांबले उर्फ ​​सौरव महाकाल नाम के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, महाकाल शूटर संतोष जाधव का साथी है और सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध है.


एक मामले में कल महाकाल की हुई थी गिरफ्तारी


महाकाल को 2021 की हत्या के मामले में पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज मकोका एक्ट में गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत ने उसे 20 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सौरव महाकाल को पिछले साल ओंकार बांखुले की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 'धमकी का पत्र' भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.


धमकी में लिखी थी ये बात


पुलिस के अनुसार, रविवार को मुंबई में बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देने वाला एक अहस्ताक्षरित पत्र मिला. पुलिस सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हिंदी में पत्र में कहा गया है कि सलीम खान और उनके बेटे दोनों का जल्द ही दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (तेरा मूसेवाला बना देंगे) जैसा ही हश्र होगा.


Maharashtra: विद्युतीकरण पूरा होने के बाद पहले मानसून के लिए तैयार Konkan Railway, विशेष तकनीकी से किया गया है लैस


मुंबई पुलिस ने खंगाले 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज


पुलिस के अनुसार, सलीम खान को पत्र एक बेंच पर मिला, जहां वह रोजाना सुबह जॉगिंग के बाद बैठते हैं. उसे सुबह करीब साढ़े सात बजे से आठ बजे तक अपने और सलमान के नाम से पत्र मिला. मुंबई पुलिस ने कहा कि बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस अब तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज जब्त कर चुकी है.


सलमान मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस समेत कुल 10 टीमें शामिल हैं. बता दें कि गायक सिद्धू मूस वाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


BJP के सर्मथन से आगे चुनाव लड़ने के सवाल पर सांसद नवनीत राणा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा