Mumbai Police: मुंबई पुलिस को महिला ने कॉल कर कहा- यहां रखा हुआ है बम, अधिकारी के मौके पर पहुंचते ही...
Mumbai News: मुंबई पुलिस को एक महिला ने कॉल कर कहा कि नेपियन सी रोड पर बम है. इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो उसे वहां से कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुआ.
![Mumbai Police: मुंबई पुलिस को महिला ने कॉल कर कहा- यहां रखा हुआ है बम, अधिकारी के मौके पर पहुंचते ही... Mumbai Police Receive Bomb Threat Call at Nepean Sea Road and Kamathipura did not find any suspicious thing Mumbai Police: मुंबई पुलिस को महिला ने कॉल कर कहा- यहां रखा हुआ है बम, अधिकारी के मौके पर पहुंचते ही...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/5c338f38f27f4950ceae86f8af9e1f801693892627622359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bomb Thread in Mumbai: मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक महिला ने फर्जी कॉल कर कहा कि नेपियन सी रोड पर बम है. वहीं महिला पुलिस को अब तक 38 बार फोन कर इसी तरह बमों के बारे में जानकारी दे चुकी है. जांच के दौरान ऐसी ही एक और कॉल आई जिसमें कहा गया कि कमाठीपुरा में बम है. पुलिस को जांच के बाद कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
31 अगस्त 2023- मुंबई पुलिस को दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सचिवालय के अंदर विस्फोटक रखे जाने की धमकी भरी कॉल मिली. बम का पता लगाने वाले कर्मियों ने खोजी कुत्तों के साथ उच्च सुरक्षा वाले परिसर की तलाशी ली, तो यह गलत अलार्म निकला. नवी मुंबई पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर दोपहर में मंत्रालय या राज्य सचिवालय में बम रखे होने की फोन कॉल आई थी.
25 अगस्त 2023- 10 साल के एक लड़के ने मुंबई पुलिस को फर्जी कॉल कर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान में बम होने की सूचना दी. गुरुवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल आई. एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि 10 घंटे बाद उड़ान भरने वाले विमान में बम रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, सतारा के रहने वाले 10 साल के लड़के ने यह कॉल की थी.
13 अगस्त 2023- मुंबई पुलिस को एक व्यक्ति ने वित्तीय राजधानी में "100 किलोग्राम बम" की चेतावनी देते हुए फोन किया. दो घंटे के भीतर, अपराध शाखा ने नियंत्रण कक्ष को कॉल करने के आरोप में रुखसार अहमद नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. सूत्रों ने बताया कि दर्जी का काम करने वाला अहमद कथित तौर पर मानसिक रूप से परेशान है, जिसके कारण उसने पुलिस को फोन किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)