Mumbai News: मुंबई में फिर हो सकता है 26/11 जैसा हमला? पुलिस को मिला यह धमकी भरा मैसेज
Mumbai News: मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला है. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के वट्सएप नंबर पर बताया कि 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना है.
Mumbai News: मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला है. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के वट्सएप नंबर पर बताया कि 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना है. कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से धमकी की जानकारी दी गई. मैसेज करने वाले ने बताया कि उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा. धमकी में कहा गया है कि 6 लोग हैं भारत में, जो इस काम को अंजाम देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
रायगढ़ जिले में बीते दिन मिली थी नौका
बता दें कि बीते दिनों राज्य के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर-श्रीवर्धन तट पर गुरुवार को सुबह 16 मीटर लंबी एक संदिग्ध नौका मिली, जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए मिले थे. इसके बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है. नौका पर हथियार मिलने से दही हांडी कार्यक्रमों और गणेश उत्सवों के मद्देनजर लोगों के बीच दहशत फैल गयी थी. लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी संबंध नहीं पाया गया है. फडणवीस ने गुरुवार को राज्य की विधानसभा को सूचित किया कि नौका का नाम लेडी हैन है और इसकी मालिक एक आस्ट्रेलियाई महिला है. फडणवीस ने कहा कि नौका से तीन 'असॉल्ट राइफल', विस्फोटक और दस्तावेज भी मिले हैं.
अधिकारियों ने की थी जांच
अधिकारियों के मुताबिक इस नौका की मालिक एक ऑस्ट्रेलियाई महिला है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इससे सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है और इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध अब तक सामने नहीं आया है. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नौका की तलाशी ली. तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है.