Maharashtra News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कंट्रोल रूम में उस वक्त अफरा-तफरा मच गई जब वहां धमकी भरा कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल (Taj Hotel) और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर बम रखे होने की बात कही. फोन करने वाले शख्स ने तुरंत ही कॉल काट दी. यह कॉल सोमवार दोपहर को आई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों जगहों की तलाशी ली. 


मुंबई पुलिस को अपनी तलाश में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी. अब पुलिस कॉल करने वाले की तलाश कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में बेस्ट की बस को लेकर धमकी भरा कॉल आया था लेकिन वे भी इस बार की तरह अफवाह ही पाए गए थे. बीते कुछ दिनों से दिल्ली और मुंबई में इस तरह की अफवाहें खूब फैलाई जा रही हैं. 


दिल्ली के स्कूलों में आए थे ऐसे ही धमकी भरे मेल
राजधानी दिल्ली में इसी तरह की कॉल कई स्कूलों को आई थी. दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को 1 मई को मेल और कॉल के जरिए बम की धमकी दी गई थी जिसके बाद दिल्ली के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी और संबंधित स्कूलों की तलाशी ली गई थी लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था. 


बेस्ट की बस में बम की अफवाह
इसके तीन दिन बाद बेस्ट की एक बस में बम होने संबंधी मेल किया गया. यह मेल बेस्ट के वडाला हेडक्वॉर्टर में किया गया था. मेल में बताया गया था कि मुंबई के मूलुंड इलाक़े में स्थित महाराणा प्रताप चौक बस डिपो पर आने वाली एक बस के अंदर बम रखा हुआ. मेल के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने बस की जांच की लेकिन उसमें भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला.


ये भी पढ़ेंMonsoon Alert: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आई खुशखबरी