Mumbai News: मुंबई पुलिस को पाकिस्तान से आया आतंकी हमले का मैसेज, कहा- फिर दिलाएंगे 26/11 की याद
Maharashtra News: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर एक मैसेज मिला, जो पाकिस्तान से आया था. इस मैसेज में मुंबई को दोबारा दहलाने की बात कही गई है.
![Mumbai News: मुंबई पुलिस को पाकिस्तान से आया आतंकी हमले का मैसेज, कहा- फिर दिलाएंगे 26/11 की याद Mumbai Police received threatening message from Pakistan threatened 26/11-like attack Mumbai News: मुंबई पुलिस को पाकिस्तान से आया आतंकी हमले का मैसेज, कहा- फिर दिलाएंगे 26/11 की याद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/23f7836b3bac71cec7713b64a397579e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai News: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) को फिर से 26/11 (Mumbai Terror Attack) की तरह दहलाने की धमकी मिली है. शनिवार सुबह मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल (Mumbai Traffic Control) को एक एक व्हॉट्सऐप मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि मुंबई में फिर से 26/11 जैसा हमला होने वाला है. इस मैसेज में कुछ संदिग्धों के फोटो और नंबर भी साझा किए गए थे. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मध्य मुंबई के वर्ली स्थित कंच्रोल रूम से संचालित मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे ये मैसेज आया था. इस मैसेज में अजमल कसाब और अल जवाहर जैसी बातों का जिक्र है और यह मैसेज पाकिस्तान से आया है. उन्होंने बताया कि इस मैसेज में कहा गया है कि मुंबई को उड़ाने की तैयारी है जो जो 26/11 के हमले की यादें ताजा कर देगा.
क्राइम ब्रांच को दी गई मामले की जानकारी
कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में क्राइम ब्रांच को पूरी जानकारी दे दी गई है. क्राइम ब्रांच ने रात भर अपना काम किया है और अब मुंबई के वरली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर मामला दर्ज करने का काम चल रहा है. मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच इसकी जांच करेगी. कमिश्नर ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद हमने सारे इनपुट एटीएस और दूसरी जांच एजेंसियों के साथ साझा कर दिए हैं. हमें जो नंबर और जो फोटो मिले हैं उसकी जांच की जाएगी.
कमिश्नर बोले- मुंबई सुरक्षित, नहीं होने देंगे आतंकी हमला
विवेक फंसालकर ने कहा कि हमने इस मैसेज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मुंबई सुरक्षित है और हम यहां किसी भी तरह का हमला या आतंकी गतिविधि नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की तीन टीमें इस मामले की जांच में लगी हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: मुंबई-अहमदाबाद हाइवे को पार करने के लिए शख्स ने फुट ओवरब्रिज पर चलाया ऑटो, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)