Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के मुंबई में 'प्यार में दिए गए उधार' पर जान देने का मामला सामने आया है. यहां एक युवक की गर्लफ्रेंड ने उससे उधार लिया था, ब्रेकअप के बाद ना केवल पैसा देने से इनकार किया बल्कि उल्टा यौन उत्पीड़न का ही केस कर दिया. ऐसे में बेबेश होकर युवक ने अपनी जान दे दी.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक यह मुंबई के देवनार का मामला है जहां 32 साल के अकाउंटेंट की खुदकुशी के मामले में एक परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ब्रेकअप के बाद किया केस
पीड़ित व्यक्ति का नाम संदीप कुमार पासवान (32) है जो कि झारखंड का रहने वाला था. वह मुंबई के भांडुप इलाके में अकाउंटेट के रूप में काम करता था. बताया जा रहा है कि संदीप एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. लड़की ने उससे पैसे मांगे थे. संदीप ने गर्लफ्रेंड पर भरोसा करते हुए उसे 12.5 लाख रुपये दे दिए. कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेक हो गया.
पीड़ित के भाई की शिकायत पर केस दर्ज
ब्रेकअप के बाद पैसा लौटाने की बारी आई तो लड़की ने केवल 7 साल रुपये ही वापस किए. पूरे पैसे मांगे गए तो उसने पैसे तो नहीं लौटाए उल्टा संदीप के खिलाफ ही यौन उत्पीड़न का केस कर दिया. इस घटना से संदीप इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी जान ले ली. संदीप के भाई ने महिला और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अभी आरोपी लड़की की पहचान उजागर नहीं हो पाई है और ना ही यह पता चल पाया है कि केस दर्ज करने के बाद किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं.
वहीं, कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने घर जौनपुर लौटे एक युवक ने खुदकुशी कर ली थी. उसने अपने परिवार को भनक नहीं लगने दी थी कि वह परेशान था. परिवार के साथ रात का डिनर करने के बाद वह सोने चला गया. अगली सुबह उसका शव कमरे में फंदे से टंगा मिला.
ये भी पढ़ें- अनिल देशमुख पर हमले को लेकर संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप, राज ठाकरे पर क्या कह दिया?