Mumbai News: गैंगस्टर छोटा राजन का करीबी चेंबूर इलाके से गिरफ्तार, कोर्ट ने दिया पासपोर्ट जमा करने का निर्देश
Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी को चेंबूर इलाके से गिरफ्तार किया है. उसे आज कोर्ट में पेश किया गया.
Chhota Rajan News: मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी को चेंबूर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है, जो अपना जन्मदिन मना रहा था. गैंगस्टर के करीबी सहयोगी नीलेश पराडकर पर कई मामले दर्ज थे. उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. यह जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई है.
मुंबई पुलिस ने आरोपी नीलेश पराडकर को भोईवाड़ा कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने नीलेश पराडकर को 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. अदालत ने आरोपी नीलेश पराडकर को 7 दिनों के लिए तिलक नगर थाने में उपस्थित होने और अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस को रविवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच लोगों को गैंगस्टर छोटा राजन के नाम से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपियों में राज गोले, सागर गोले, गौरव चव्हाण, विद्या कदम और दीपक सकपाल शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि ये लोग उस इलाके में रहने वाले इमिटेशन ज्वैलरी का व्यापार करने वाले व्यापारी से हर महीने 10 हजार रुपये हफ्ते की तरह वसूल रहे थे. इन आरोपियों का कहना है कि छोटा राजन के बाद ये लोग उसका काम संभाल रहे हैं.
कौन है छोटा राजन?
छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकल्जे है. वह मूल रूप से चेंबूर का रहने वाला है. करीब चार साल पहले उसे मलेशिया से डिपोर्ट किया गया था. इसे हाल ही में पत्रकार जेडे की हत्या के आरोप में कारावास की सजा सुनाई थी. फिलहाल वह जेल में सजा काट रहा है.
इसे भी पढ़ें: